आज रात से हाईवे पर सफर होगा बहुत महंगा, नई रेट लिस्ट देखें

चंडीगढ़। Toll Tax increase In Haryana: हरियाणा में आज देर रात से हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा। राज्य में विभिन्न राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को ज्यादा टोल शुल्क देना पड़ेगा। पहली अप्रैल से टोल की बढ़ी दरें लागू होंगी और यह आज देर रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएंगी।
इससे सफर महंगा होगा। न केवल निजी वाहन चालकों, बल्कि रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी बढ़े टोल का बोझ पड़ेगा।
जरूरी सूचना : बदलेगा टोल कलेक्शन का तरीका, फास्टैग सिस्टम होगा खत्म
विभिन्न श्रेणियों में वाहनों के लिए टोल की दरें दस से 18 प्रतिशत तक ज्यादा देनी होंगी
कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर टोल की दरें दस से 18 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। इससे कार-जीप, बस, ट्रक-कैंटर का भाड़ा भी बढ़ जाएगा।
केएमपी एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) पर हल्के वाहनों से 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जिसे अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा। कार चालकों को पलवल से नूंह के बीच के लिए 45 रुपये, तावडू तक 70 रुपये और गुरुग्राम तक करीब 90 रुपये का टोल टैक्स देना होगा।
जरूरी सूचना : बदलेगा टोल कलेक्शन का तरीका, फास्टैग सिस्टम होगा खत्म
जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर अब 10 रुपये ज्यादा शुल्क देना होगा (Khatkar Toll Plaza rate)
जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 10 रुपये तक टोल रेट बढ़ाए गए हैं। इस समय हलके वाहनों का एक तरफ का 100 रुपये टोल कट रहा है जो अब 110 रुपये हो गया है। जींद-नरवाना रोड पर झांझ और खटकड़ के बीच टोल प्लाजा पर भी हलके वाहनों का एक तरफ का टोल 100 रुपये है, जिसमें 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हिसार जिले में चौधरीवास और मय्यड़ टोल पर वाहनों की श्रेणियों के अनुसार सात से 30 रुपये की वृद्धि हुई है।
जरूरी सूचना : बदलेगा टोल कलेक्शन का तरीका, फास्टैग सिस्टम होगा खत्म
सिरसा जिले में भावदीन और खुईयां मल्लकाना टोल प्लाजा (Khuiyan Mallakana Toll Plaza rate) पर कार व जीप से सफर 10 रुपये महंगा होगा। इसी तरह सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर गांव झरोठी (Village Jharothi) के पास स्थापित टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को 10 रुपये से लेकर 55 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
नेशनल हाईवे-44 (National Highway-44 rate) पर मुरथल में भिगान चौक पर लगे टोल प्लाजा पर पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 पर पलवल के गांव तुमसरा (village tumsara toll plaza rate) के नजदीक बने टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन पर एक तरफ के लिए 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। ट्रक और बसों के लिए टोल फीस में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।