home page

हरियाणा को मिला एक और फोर लाइन हाईवे, जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू

Hisar, Tosham, Badhra, Mahendragarh and Rewari highways : हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी होते हुए केएमपी एक्सप्रेस वे तक नया फाेरलेन हाईवे  हाईवे बनने जा रहा है इसके लिए अब काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए जमीन एक्वायर का कार्य शुरू हो चुका है। 
 | 
hisar rewari national new highway

HR BREAKING NEWS  हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सड़कों के माध्यम से प्रदेश को पूर्व से पश्चिमी हिस्से से जोड़ने की पहल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी (Hisar, Tosham, Badhra, Mahendragarh and Rewari highways) होते हुए केएमपी एक्सप्रेस  वे (KMP Express) तक नया फोरलेन हाईवे बनेगा।  

आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

 

अब इस प्रोजेक्ट की मंजूरी केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से सोमवार को प्रदेश सरकार को दे दी है। बता दें कि सात दिन पहले बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सदन के एक सदस्य की ओर से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटला ने बताया था कि सड़कों के माध्यम से राज्य की ईस्ट से वेस्ट तक सीधी कनेक्टिविटी की जा रही है ताकि प्रदेश में यातायात सुगम हो और लोगों को सुविधा हो। इसके लिए हिसार, तोशाम, बाढड़ा, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी से होते हुए केएमपी तक फोरलेन हाईवे का प्रस्ताव प्रस्तावित है। 

आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटला (Dushyant Chautla) ने बताया 0 कि सड़कों के माध्यम से राज्य की ईस्ट से वेस्ट तक सीधी कनेक्टिविटी की जा रही है ताकि प्रदेश में यातायात सुगम हो और लोगों को सुविधा हो। इसके लिए हिसार, तोशाम, बाढड़ा, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी से होते हुए केएमपी तक फोरलेन हाईवे का प्रस्ताव प्रस्तावित है। 

आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना  शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई


इसके लिए डिप्टी सीएम पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और प्रदेश की सड़कों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने व नई परियोजनाएं शुरू करने बारे विस्तार से चर्चा हुई थी।

आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

इस बातचीत के दौरान हिसार-तोशाम-बाढड़ा-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी सड़क परियोजना को हाइब्रिड वार्षिकी मोड के तहत शुरू करने की सरकार ने तब चार मई 2021 को सैद्धांतिक स्वीकृति (Acceptance) दी गई थी। सोमवार को केंद्रीय मंत्री से मिली स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिसार-तोशाम-बाढड़ा-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी से होते हुए केएमपी से जुड़ने वाले नए प्रस्तावित हाईवे को अपनी सहमति दे दी है। 

 


पमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर दी। इस संबंध में जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि बजट सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्पस्ट तौर पर कहा कि महेंद्रगढ़ के पास दो नए हाईवे तैयार हो रहे हैं।

 

इनके बनने के बाद महेंद्रगढ़ शहर में हैवी व्हीकल का लोड कम हो जाएगा। दुष्यंत यह भी बताया कि हिसार-तोशाम-बाढड़ा-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी से होते हुए केएमपी से जुड़ने वाला एक नया हाईवे प्रस्तावित है। परियोजना का हिस्सा है, इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जा रही है। यहीं नहीं, चरखी दादरी-महेंद्रगढ़ रोड (Charkhi Dadri-Mahendragarh Road) का कार्य अलॉट हो चुका है, जल्द ही इसको भी पूरा कर दिया जाएगा।