Corona case in Hisar : हिसार में बढ़ने लगे Corona case, रविवार को टूटा इस साल का रिकार्ड, 177 नए केस मिले
HR BREAKING NEWS. HISAR में Corona case लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona case) का प्रकोप बढ़ने लगा है। रविवार को इस साल का रिकॉर्ड टूट गया । रविवार को रिकॉर्ड 177 नए कोरोना केस (Corona case) सामने आए है। जिसमें कैप्टन, किक्रेट कोच, स्टूडेंट और अन्य शामिल है। वही कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई है। एक तरफ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से शहरवासियों की धड़कने बढ़ने लगी है। वही दूसरी ओर स़्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में रविवार से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है। जोकि चार दिन तक चतेगा।
HISAR में पिछले चार दिनों में आए सबसे ज्यादा Corona case
HISAR में पिछले चार दिनों की बात की जाए तो 100 से अधिक Corona case हर रोज आ रहे है। शनिवार को तो 177 केस आए है। कोरोना मरीजों की संख्या 18292 पर पहुंच गई है । इसमें से 17208 मरीज ठीक हो चुके है। अब 743 मरीज कोरोना के एक्टिव केस है। अब तक 341 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
corona मरीजों को खाकी लिफाफे में दी जा रही दवाइयां
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों को खाकी लिफाफे के अंदर दवाइयां दी जा रही है। लिफाफे के ऊपर हेल्पलाइन नंबर के अलावा दो डॉक्टरों के नंबर भी लिखे हुए है। मरीज को अगर कोई दिक्कत होती है तो वे नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकता है।
चार दिन चलेगा मैगा वैक्सीन अभियान
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार रविवार को मैगा वैक्सीन अभियान चलाया गया। यह अभियान चार दिन चलेगा। वार्ड नंबर एक ऋषि नगर में विश्वकर्मा धर्मशाला, वार्ड नंबर दो में सुंदर नगर के सामुदायिक केंद्र, वार्ड नंबर तीन में डोगरान मोहल्ला के बाबा गुरुद्वारा में, वार्ड चार के डॉक्टर आहुजा क्लीनिक, वार्ड पांच में जहाज पुल के पास सरकारी स्कूल, वार्ड छह में न्यू सब्जी मंडी के गेट नंबर दो के पास, वार्ड सात में विनोद नगर मे हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर आठ के बह्रम ज्ञान कुटिया, वार्ड नंबर नौ में एचएमटी प्राइमरी स्कूल, वार्ड नंबर दस में सूर्य नबर में ब्राहमण धर्मशाला, वार्ड ग्यारह में ग्रामीण बैंक के पास, वार्ड 12 में औघोगिक क्षेत्र में ईएसआई सेंटर, वार्ड 13 में अर्बन एस्टेट सामुदायिक केंद्र, वार्ड 14 के सेक्टर 16-17 का सामुदायिक केंद्र, वार्ड 15 के जयदेव नगर धर्मशाला, वार्ड 16 में सेक्टर 15 का सामुदायिक केंद्र, वार्ड 17 में पटेल नगर का सामुदायिक केंद्र, वार्ड 18 शास्त्री नगर में गडवाल धर्मशाला, वार्ड 19 में गीता कॉलोनी में राम धर्मशाला में वैक्सीन लगाई गई।