हरियाणा में पैर पसार रहा डेंगू, अब तक महेन्द्रगढ़ में 46 और रेवाड़ी में सामने आए 11

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में 46 और रेवाड़ी में 11 डेंगू के मामले सामने आए है। डेंगू के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए जिले में बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है साथ ही फॉगिंग का काम भी चल रहा है।
डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या प्राइवेट हस्पतालों में काफी ज्यादा है। बहुत से लोग मलेरिया के भी शिकार है। सीजन में मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लगभग घरों में लोग वायरल से पीड़ित है, क्यूंकि लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुखार, खांसी, जुकाम जैसी बीम,बीमारियां सामान्य रूप से लोगों में हो रही है।
रेवाड़ी में डेंगू मलेरिया की जांच की जा रही है। ज्यादातर उन जगहों पर जांच हो रही है जहां बारिश के कारण पानी जमा हो गया था। वहां के कई लोगों को पानी म इ डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस भी जारी किया गया है।
इस बार मानसून सीजन काफी लंबा खींच गया है। सितंबर में अच्छी बारिश हुई है। बारिश ज्यादा होने से जलभराव भी हुआ है, जिसकी वजह से 4 साल के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। लगातार बढ़ रहे डेंगू व मलेरिया के केस से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। 2 दिन पहले ही डीसी यशेन्द्र सिंह डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक भी ले चुके हैं। जिसमें डेंगू मच्छर पनपने वाली साइट की जांच करने के अलावा इलाज से संबंधित आदेश भी दिए जा चुके हैं।
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी दोनों ही जिले आस-पास लगते हैं। अभी तक महेन्द्रगढ़ में 2 माह के दौरान 46 डेंगू के मरीज सामने आए है, वहीँ रेवाड़ी में डेंगू के 11 मामले कन्फर्म हुए हैं। इन मामलों में 10 अकेले सितंबर महीने में सामने आए हैं। प्राइवेट हस्पतालों में बहुत से डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है और उन मरीजों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। समय रहते डेंगू को कण्ट्रोल करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही लारवा पनपने वाली जगह की भी जांच की जा रही है।