home page

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी देवीलाल संजीवनी कोविड 19 अस्थाई अस्पताल में आउटसोर्सिस के तहत लगे करीबन 35 कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों में काफी रोष है। गत 19 अगस्त को कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दिया था और मांगों संबंधित ज्ञापन
 | 
संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी देवीलाल संजीवनी कोविड 19 अस्थाई अस्पताल में आउटसोर्सिस के तहत लगे करीबन 35 कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों में काफी रोष है। गत 19 अगस्त को कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दिया था और मांगों संबंधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा था। उसके बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिला तो सोमवार दोपहर को कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुनील मान स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान पूजा, सचिव सुमन, वरिष्ठ उपप्रधान शशी ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने मांग की है कि उनका रूका हुआ वेतन दिया जाए और जो 35 कर्मचारी हटाए है उन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए।

एचएयू और लुवास के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों में रोष, सरकार को दिया दस दिन का समय

25 मई को की थी ज्वाइंनिंग

सर्व कर्मचारी संघ के संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन के बैनर के नीचे आउटसोर्सिस के तहत लगे कर्मचारी लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए। कर्मचारियों का कहना है कि 16 मई को जिंदल स्कूल में चौधरी देवीलाल संजीवनी कोविड अस्थाई अस्पताल खोला गया। उस समय आउटसोर्सिस के तहत हमारा चयन हुआ। उस समय ये कहा गया कि यहां से बाद सिविल अस्पताल, पीएचसी या सीएचसी में समायोजित कर दिया जाएगा। आरोप है कि उस वक्त ठेकेदार ने हमसें हजारों रुपये की नकदी जमा करवाई और कहा कि यह सिक्योरिटी के रूप मे जमा करवाई जा रही है। इसे बाद में लौटा दिया जाएगा। उसके बाद से लेकर अब तक वहीं पर काम कर रहे है। अगस्त माह में बिना कोई नोटिस दिए निकाल दिया। कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई वेतन नहीं मिला है। जब इस बारे में ठेकेदार से बात की तो कहा कि दो माह का वेतन मिलेगा। और सिक्योरिटी के रूप में जमा करवाई गई राशि को देने से इंकार कर दिया। इस बारे में पहले भी अधिकारियों से मिल चुके है।