पौधे जीवन का आधार, पौधरोपण के बाद देखभाल की लें जिम्मेदारी : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि पौधे जीवन का आधार हैं और जीवन के लिए अति आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं। मौजूदा समय में कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन की कमी के चलते पौधों की महत्ता को ओर अधिक बढ़ाया है। ये विचार कुलपति ने भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के फार्म कॉलोनी में पौधारोपण उपरांत रखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी शुभ अवसर जैसे शादी, जन्मदिन, स्थापना दिवस आदि पर पौधारोपण करना चाहिए और पौधे के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।
खासतौर से शुरूआत के दिनों में हमें अत्याधिक देखभाल करनी चाहिए। प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन की आवश्यकता के चलते दिखा दिया है कि जीवन में पौधों की कितनी आवश्यकता है। पौधे पर्यावरण को हरा-भरा करके धरती की शोभा को आभूषणों के रूप में चार चांद लगाते हैं। इसलिए हम सभी को इसे अपना नैतिक फर्ज मानते हुए प्रण लेना चाहिए कि हम प्रति वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल करेंगे। पौधे पर्यारवण संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करते हैं। भू-दृश्य सरंचना इकाई के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस अभियान के तहत जामून, गुलमोहर, अमलतास, अर्जुन, बकैण, शीशम, गुलाब, कनेर, बोगवेल, चांदनी, हारश्रृंगार सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने अभियान की शुरूआत अर्जुन का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया।
