15 अगस्त को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा, जिले में किसी भी राजनेता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो करेंगे विरोध
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की नई अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाऊस में शनिवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया कि 15 अगस्त को जिले में कहीं पर भी भाजपा और जजपा से जुड़ा राजनेता ध्वज फहराएंगा तो उसका विरोध किया जाएगा। इसके अलावा 15 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ट्रैक्टर तिरांगा यात्रा निकाली जाएगी। जिले के चारों टोलों की तरफ से संयुक्त ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों पर तिरंगा ध्वज लगाकर सिरसा बाइपास पर रविदास छात्रावास से डाबड़ा चौक होते हुए लघु सचिवालय से फव्वारा चौक पर समापन होगा।
किसान नेताओं ने जताया पेगासस से उनकी जासूसी करवाए जाने का अंदेशा, कक्का ने कहा ये अनैतिक सरकार है
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि आजादी के दिन को सामूहिक तौर पर तिरंगे झंडे को हाथों में लेकर एक साथ मनाया जाएगा और देश में यह दूसरी आजादी की लड़ाई का आगाज होगा। इस किसान क्रांति का नेतृत्व देश का किसान और मजदूर संयुक्त रुप से करेगा। इस बदलाव और क्रांति के लिए देशभर के मजदूर, किसान, युवा और मातृ शक्ति ने कमर कस ली है। इस तिरंगा यात्रा को हम शांतिप्रिय ढ़ंग से राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आदेशानुसार निकालेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार से गांव-गांव में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा।
भाजपा की तिरंगा यात्रा का करेंगे विरोध
उन्होंने बताया कि तिरंगें की आड़ में बीजेपी गांवों में घुसने का प्रयास करेगी हम उसका पूरजोर विरोध करेंगें। इस बार तिरंगा झंडा कोई नेता नहीं सरकारी कर्मचारी फहराएं तो बेहतर है। इन नेताओं को कोई परमट नहीं मिला हुआ है। हर जगह राजनीति भी नहीं होनी चाहिए। गांव की कोई पढ़ी-लिखी लड़की, गांव का सम्मानित व्यक्ति या कोई अधिकारी के द्वारा झण्डा फहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापिस नहीं होते और एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बन जाती किसान आंदोलन जारी रहेगा किसानों द्वारा विधायक, सांसद और मंत्रियों का विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर वकील हर्षदीप सिंह गिल, वेद संह सरसौद, रीमन नैन खेदड, रामफल बालक, कामरेड सुरेश कुमार, कुलदीप खरड़, सुनिल भगाना, दशरथ मलिक देपल, संदीप सिवाच, समुद्र मलिक, संदीप धीरणवास, विजेद्र भाम्बू , सोमवीर पिलानिया, सतवीर पूनियां, दिलबाग हुड्डा, प्रदीप मलिक आदि बैठक में उपस्थित रहे।
