home page

बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 और पदम श्री पुरस्कार-2022 के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद तथा जिला बाल कल्याण परिषद हिसार के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 2021 प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिस बच्चे ने 1
 | 
बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 और पदम श्री पुरस्कार-2022 के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद तथा जिला बाल कल्याण परिषद हिसार के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 2021 प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिस बच्चे ने 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद हिसार के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियोंं में बांटी पांच-पांच किलोग्राम गेहूं

आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभागीय साईट www.iccw.co.in  से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं 01662-237027 तथा मोबाईल नं 98125-98126 पर सम्पर्क कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि पदम पुरस्कार प्राप्त करने संबंधी सिफारिश 26 अगस्त 2021 तक ईमेल  cs@hry.nic.in अथवा  politicalbranch@gmail.com पर भेज सकते हैं। सिफारिश के साथ आवेदक का पूरा पता, जन्म तिथि, व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय का विवरण निर्धारित प्रफोर्मा में भरकर भेजना होगा।