home page

किसान 23 सितंबर को काले झंडे दिखाकर मनाएंगे काला दिवस

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा है कि किसान अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर बेमियादी धरना दे रहे हैं और जिला प्रशासन व सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। 23 सितम्बर को धरने के 150 दिन होने पर किसान इस दिन को काला
 | 
किसान 23 सितंबर को काले झंडे दिखाकर मनाएंगे काला दिवस

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा है कि किसान अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर बेमियादी धरना दे रहे हैं और जिला प्रशासन व सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। 23 सितम्बर को धरने के 150 दिन होने पर किसान इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाएंगे तथा प्रशासन व सरकार के विरोध में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेंगे। बदोवाला टोल के प्रधान मा. बलबीर सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 27 सितम्बर को ऐतिहासिक भारत बंद होगा। इस दिन जहाज से लेकर साईकिल तक सडक़ों पर नहीं चलेगी। किसान पूर्ण रुप से सरकारी कार्यालयों का बहिष्कार करेंगे। आज धरने पर बदोवाला टोल की पूरी चुनी हुई कमेटी मा. बलबीर सिंह के नेतृत्व में धरनास्थल पर पहुंची। इनमें शमशेर सिंह, पृथ्वी सिंह सरपंच बदोवाला, कर्मसिंह, प्रकाश के अलावा विकास सिसर शामिल रहे।

किसान आंदोलन समझौते के क्रेडिट के लिए झींडा और चढूनी में टकराव, चढूनी बोले हीरो बनना चाहता है झींडा


दूसरी ओर हाल में बारिश से बर्बाद हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करने, खरीफ 2020, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, 2021 जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा, किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, नहरों में दो हफ्ते पूरा पानी, बीमा कम्पनी व कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज करने तीन काले कानूनों को रद्द करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, एमएसपी पर खरीद गारंटी कानून बने आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना आज 141वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता शमशेर बाल्मीकि व अमर सिंह वर्मा ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला प्रेस सचिव सूबेङ्क्षसंह बूरा ने किया। धरने को सतबीर भाकर, राजकुमार ठोलेदार, कृष्ण कुमार सांवत, आनंद देव सांगवान, मा. सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र नम्बरदार, सतबीर रोहिल, सुनील पृथ्वीसिंह, वजीर सिंह, बलवान नम्बरदार बगला, अमरचंद दीवान, देवीलाल, साहबसिंह, सरजीत, बदनसिंह भर्री, रमेश सूरा, रामपाल सरपंच, बलवान शर्मा, कुलदीप खारिया, सतबीर नेहरा, बलराज मलिक, रमेश नैन, राजेश जांगड़ा आदि ने संबोधित किया।