हिसार में बड़ा हादसा: जहरीली गैस से चार की मौत, एक को बचाने उतरे थे तीन साथी

HR BREAKING NEWS : हरियाणा के हिसार (HISAR) के उकलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा (budhaakheda) में बने सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट के बूस्टिंग स्टेशन में जहरीली गैस के कारण चार लोगों की मौत होने की प्राथमिक जानकारी है।
किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना डेयरी लोन अब गाय भैसों को खरीदने के लिए मिलेगा लोन, जानिए क्या है प्रोसेस
जानकारी के अनुसार पहले एक कर्मी गहरे कुएं में उतरा था। जब वह वापस नहीं आया तो दूसरे कर्मी उसे निकालने गए। जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर हिसार के सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।
खराब मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरे थे कर्मचारी
उकलाना कस्बे के सीवरेज के पानी की निकासी के लिए गांव बुढ़ाखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। मंगलवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे एसटीपी के गंदे पानी के टैंक में लगी मोटर खराब हो गई। मोटर को देखने के लिए कर्मचारी सुरेंद्र व राहुल लोहे की चेन के सहारे टैंक में उतर गए।
टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण दोनों को चक्कर आ गए। दोनों कुएं से काफी देर तक बाहर नहीं आए तो राजेश व महेंद्र टैंक में उतरे। जहरीली गैस के कारण यह दोनों भी गंदे पानी में गिर गए। चार लोगों की सीवरेज के टैंक में गिरने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी रोहताश सिंह, थाना प्रभारी बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर बुलाई गई।
डीएसपी का बयान
टैंक में हसनगढ़ निवासी 30 वर्षीय राहुल, गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र, गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 35 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय महेंद्र की मौत हो गई है। टैंक में जहरीली गैस होने के कारण राहत-बचाव के काम में समय लगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।
- रोहताश सिंह, डीएसपी, बरवाला, हिसार।