Hisar News हिसार के इन गांवों में एक सप्ताह और बंद रहेगी बिजली सप्लाई

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, सिटी एरिया में रात के समय अब कट लगाए जा रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ शहरी एरिया में बिजली खपत बढ़ी है। यहां बिजली खपत 14.50 लाख यूनिट से अधिक हाे चुकी है। इस कारण दिन के अलावा रात काे बिजली कट लेने पड़ रहे हैं। शहरी एरिया में बीते दस दिन में दाे लाख यूनिट से ज्यादा खपत बढ़ी है।
उधर, ग्रामीण एरिया में अभी यही हाल है। गेहूं कटाई के कारण गांवाें में दिन में सुबह आठ से लेकर शाम काे छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जा रही है। रात काे भी 25 अप्रैल तक जारी बिजली निगम के शेड्यूल के अनुसार ग्रामीण एरिया में 2-2 घंटे के दाे कट लिये जा रहे हैं। कई गांवाें में इससे ज्यादा लंबे कट लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद सर्कल में बिजली की खपत राेज 75 लाख यूनिट से ज्यादा हाे रही है।
हरियाणा के लेटेस्ट समाचारों के लिए यहां क्लिक करे
वर्किंग लाेड की बजाय बिजली निगम करता है 24 घंटे का टाेटल लाेड काउंट
बिजली निगम द्वारा घराें का 24 घंटे का टाेटल लाेड काउंट किया जाता है। जबकि 24 घंटे की बिजली सप्लाई गांवाें में ताे दूर शहरी एरिया में भी नहीं पहुंच पाती। ऑल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. ऋषि बिश्नाेई ने बताया कि निगम अक्सर यह दबाव डालता है कि डाॅमेस्टिक कंज्यूमर अपना पूरा लाेड दर्ज करवाएं।
हर घर में दाे प्रकार का लाेड हाेता है, एक वर्किंग लाेड और दूसरा टाेटल लाेड। जब बिल बनता है उसमें टाेटल लाेड काउंट हाेता है। इस प्रकार जनता पर एमएमसी लगाई जाती है। बिजली निगम 24 घंटे का लाेड देखता है, जबकि गांवाें में 12 घंटे ही बिजली नहीं मिलती।
हरियाणा के लेटेस्ट समाचारों के लिए यहां क्लिक करे
आज और कल 5 घंटे रहेगा बिजली कट
सेक्टर 13 पावर हाउस में सालाें पुरानी आठ नई वीसीबी बदली जाएगी। इसके साथ बिजली घर की मेंटेनेंस वर्क के कारण सेक्टर 13 एरिया से चलने वाले सभी फीडर गुरुवार और शुक्रवार काे सुबह 6 से 11 बजे तक बंद रखे जाएंगे। इसके कारण सेक्टर 13, 16-17 और आसपास के एरिया में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
हरियाणा के लेटेस्ट समाचारों के लिए यहां क्लिक करे
राहत : सिटी एरिया में ट्रांसफार्मराें की बढ़ाई जाएगी क्षमता
बिजली निगम ने शहरी एरिया में 100 केवी क्षमता के छाेटे ट्रांसफार्मर हटाकर 200 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर रखने शुरू कर दिए हैं। शहर में इस तरह के 20 ट्रांसफार्मराें की क्षमता बढ़ाई जा रही है। यह काम आजाद नगर एरिया से आरंभ किया गया है। जेई विशाल ने बताया कि आजाद नगर में 100 केवी के दाे ट्रांसफार्मर बदल कर इनकी जगह 200 केवीए के ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। सिटी एरिया में इस तरह के 20 ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जाएंगे।