Hisar News हिसार में एक महीने चलेगा बिजली चोरी पकड़ो अभियान

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, बिजली निगम की टीम इस अप्रैल माह तक बिजली चोरी पकड़ाे अभियान चलाएगी। निगम का तर्क है कि दुकानदार, छोटे कारोबारी से लेकर घरों में लोग खंभों से सीधी कुंडी लगाकर चोरी करते है।
इन लोगों पर बिजली निगम की टीम की पैनी नजर रहेगी। कारण है कि लोग गर्मी के सीजन के चलते अधिक बिजली चोरी करते है। इससे बिजली कट लगने शुरू हो जाते है। चाहे वह शहर हो या ग्रामीण। लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गर्मी के चलते शहर में अधिक बिजली लोड बढ़ गया है। इससे बिजली कट भी अधिक लग रहे है। इसका बिजली निगम समाधान निकालने को जुटा है। इसके लिए निगम की टीम बिजली चोरी पकड़ो अभियान में जुटी है। यह अभियान ग्रामीण एवं शहर दोनों एरिया में चलाया जाएगा। निगम की टीम का दुकानदार, छोटे कारोबारी पर अधिक फोकस रहेगा।
क्योंकि इन पर अधिक लोड मिलता है। घरों में लोग बार-बार बाज नहीं आ रहे। जब निगम की टीम सुबह चोरी पकड़ने गई तो कुछ लोग गर्म पानी के लिए राड़ लगाए हुए थे तो कुछ आटा चक्की लगा रहे थे। इन पर लोड ज्यादा था। निगम की टीम ने अल सुबह अचानक अभियान चलाया था।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोग बाज नहीं आ रहे
बिजली निगम से एसडीओ ने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे। उनको चोरी करनी है तो चोरी ही करते है। यहां तक कि कुछ लोग बिजली चोरी करने के आदि हो चुके है। चाहे उन पर कितनी बार भी पकड़े जाएं या जुर्माना लगाया जाएं।
पिछले दो दिन में हिसार जोन में कहां कितनी चोरियां पकड़ी
जिला - टीम - चेकिंग - चोरी - लोड - जुर्माना
हिसार - 26 - 557 - 137 - 203.11 - 19.49
फतेहाबाद - 12 - 410 - 38 - 66.09 - 9.56
सिरसा - 36 - 242 - 80 - 160.97 - 9.56
भिवानी - 29 - 620 - 217 - 377.00 - 31.60
जींद - 23 - 503 - 108 - 215.408 - 28.61
दो दिन और रहेगी बिजली बाधित
हिसार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो दिन और रहेगी बिजली सप्लाई बाधित
बीड़ बबरान स्थित 132 केवी सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है। इसके चलते सेक्टर 14 स्थित 33 केवी सब स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर की सुबह छह से शाम छह बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इनमें सेक्टर 14-ए, सेक्टर 14-बी, सत्य नगर, बीएसएफ, धोबी घाट, अनाज मंडी, एनआरसी, ऋषि नगर, सेक्टर 33, एपी बीड़, डीएस ढंढूर आदि शामिल है। इन एरिया में अगले दो दिनों तक बिजली बाधित रहेगी।