home page

हिसार से बरवाला रोड़ 2 दिन में हो जाएगा बंद, इस रोड़ का करना होगा इस्तेमाल

हिसार में एयरपोर्ट बनने का लेकर काम जोरो पर है। जिसे लेकर हिसार से बरवाला रोड़ दो दिन में बंद कर दिया जाएगा।
 | 
Hisar to Barwala road will be closed in 2 days, this road will have to be used

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो,हिसार से बरवाला होते हुए चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए बहुत जरूरी सूचना है. हिसार से तलवंडी राणा होते हुए बरवाला जाने वाली सड़क को दो दिनों के अंदर बंद कर दिया जाएगा. आमजन को राहत प्रदान करने के लिए पहले ही वैकल्पिक रोड़ तैयार कर लिया गया था जिस पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है.

हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


बता दें कि बरवाला रोड़ पर एयरपोर्ट रनवे से करीब 400 मीटर दूरी से यह रोड़ शुरू होगा और एयरपोर्ट की सैकंड फेज की बाउंड्री के साथ-साथ एयरपोर्ट चौक पर आकर मिलेगा. इस रोड़ की लंबाई करीब तीन किलोमीटर और चौड़ाई करीब 7 फुट बनाई गई है. इस रोड़ के निर्माण का फायदा जनता और एयरपोर्ट पर चल रहे काम दोनों को मिल सकेगा.

हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

तलवंडी राणा गांव के लोगों ने इस वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) से मुलाकात की थी. जिसके बाद इस रोड़ निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी,जो अब पूरा भी हो गया है.

हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


अब वाहन चालकों को हिसार से चंडीगढ़ वाया बरवाला होते हुए ढंढूर होकर या एयरपोर्ट चौक से इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. इस रोड़ के शुरू होने के बाद हिसार से बरवाला रोड़ को दो दिन के अंदर बंद कर दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड़ बंद करने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है.

 


नेशनल हाईवे टू नेशनल हाईवे बाईपास मंजूर

वहीं दूसरी ओर हिसार- दिल्ली और हिसार- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे की आपस में कनेक्टिविटी करने के लिए करीब आठ किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर आवेदन शुरू हो गए हैं. यह बाईपास एमजी कल्ब के पास हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला के नजदीक से शुरू होगा और तलवंडी राणा गांव क्रॉस कर नेशनल हाईवे स्थित तिराहे पर जाकर मिलेगा.

 

हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


इस रोड़ के बनने से तलवंडी राणा, धान्सू, मिर्जापुर सहित साथ लगते गांवों को फायदा पहुंचेगा. इस बाईपास के बनने के बाद पुराने शहर के लोग ढंढूर होकर बरवाला जा सकेंगे और नए शहर के लोग सूर्यनगर आरओबी से होकर दिल्ली रोड आकर कुरुक्षेत्र गोशाला के साथ बनने वाले इस बाईपास से बरवाला की ओर जा सकेंगे.

News Hub