हिसार क्षेत्र के लोग नहरबंदी को लेकर परेशान, जानिए कब मिलेगा पानी

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो,नहर में पानी आने में अभी करीब 10 दिन शेष हैं मगर इससे पहले ही शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है। जनस्वास्थ्य विभाग के आधे-अधूरे इंतजाम के कारण शहर में पानी सप्लाई पूरी नहीं मिल रही।
शहर के कुछ क्षेत्राें में लीक पाइप लाइन के कारण पेयजल सप्लाई में सीवरेज पानी भी मिक्स हाेकर आ रहा है, जिस कारण लाेगाें के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगा है। रामपुरा माेहल्ला, कमला नगर, पड़ाव चाैक, तेलियान माेहल्ला, वाल्मीकि माेहल्ला सहित सटे क्षेत्र शामिल है।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
जनस्वास्थ्य विभाग के पास पेयजल संकट के कारण राेज 25 पानी के टैंकराें की डिमांड आ रही है। मगर उनमें से सिर्फ 4 से 5 टैंकर ही शहरवासियाें काे उपलब्ध करवा पा रहे हैं। सेक्टर 1-4, महाबीर काॅलाेनी एरिया, गीता काॅलाेनी, विवेक नगर, पड़ाव चाैक, तरसेम नगर और आनंद निकेतन एरिया है,
जिनमें पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने की डिमांड आ रही है। यहां पानी का कम प्रेशर हाेने से कुछ गलियाें तक सप्लाई नहीं हाे पा रहा है, जिससे परेशानी है। विभाग के तरफ से टैंकर भी नहीं पहुंचाए जा रहे है। ऐसे में लोगों को मजबूरन खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
रामपुरा माेहल्ला, कमला नगर, पड़ाव चाैक, तेलियान पुल माेहल्ला में सप्लाई में मिलकर आ रहा सीवर का पानी
पुरानी पाइप लाइनें लीक, सप्लाई में पहुंच रहा सीवरेजयुक्त पानी
शहर के अधिकांश एरिया में पुरानी पाइप लाइनें जगह-जगह से लीक है। जिस कारण पास से गुजर रही सीवर की लाइनाें का पानी मिलकर घराें तक पहुंच रहा है। इस बार नहरबंदी के िलए जनस्वास्थ्य िवभाग ने न ताे जरूरत के हिसाब से टैंकराें का इस्तेमाल किया और न स्काडा व अन्य जलघराें की क्षमता बढ़ाई। जिसका खामियाजा शहरवासियाें काे भुगतना पड़ रहा है।
अब ताे यह िस्थति है कि जनस्वास्थ्य विभाग के आधे-अधूरे इंतजाम का ग्राफ गिरने लगा है। अर्थात महाबीर काॅलाेनी जलघर, कैमरी राेड, आजाद नगर, स्काडा जलघर व हुडा जलघर में पेयजल का ग्राफ गिर रहा है। जिससे आने वाले समय में पेयजल दिक्कत बढ़ने से शहरवासियाें के लिए परेशानी ओर बढ़ने वाली है।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
छोटे टैंक में 14 कराेड़ लीटर पानी भरा है
महाबीर काॅलाेनी जलघर के बड़े टैंक में दाे दिन का पेयजल शेष है, जाे 7 अप्रैल काे खत्म हाे जाएगा। इसके बाद 1.75 लाख लाेगाें के लिए दूसरा छाेटे टैंक से पेयजल सप्लाई दी जाएगी। हालांकि इसमें 14 कराेड़ लीटर पानी भरा है,
जिससे शहरवासियाें काे आने वाले 9 दिन तक पेयजल सप्लाई दी जा सकती है। मगर नहरबंदी के 10 दिन शेष हैं, िजसकाे लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के आधे-अधूरे इंतजाम से शहरवासियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पुरानी पाइप लाइनें जगह-जगह से लीक हैं। अब ताे सीवरेज पानी भी पेयजल में मिलकर आ रहा है। जिस कारण खतरा मंडरा रहा है। पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। अधिकारियाें से कई बार बातचीत की जा चुकी है। मगर काेई कार्रवाई नहीं हुई है।'' सूरज, वासी, रामपुरा माेहल्ला।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
^नहरबंदी में पेयजल काे लेकर आमजन काे परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एसडीओ-जेई काे निर्देशित किया है कि शेड्यूल के हिसाब से लाेगाें काे पेयजल उपलब्ध करवाएं। हालांकि कुछ एरिया में एक दिन छाेड़कर और कुछ एरिया में राेज एक समय पेयजल दिया जा रहा है।
कुछ एरिया में पानी के टैंकराें की डिमांड आ रही है, जिसे जरूरत के हिसाब से संबंधित एरिया में भेजा जा रहा है। लीकेज समस्या दूर कराई जाएगी।'' बलविंदर नैन, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
स्काडा जलघर भी फेल, एक दिन छाेड़कर
दी जा रही सप्लाई, लोग हो रहे परेशान
गर्मी में पेयजल संकट गहराने से अब ताे स्काडा जलघर सहित अन्य जलघराें की हालात खराब हाेती जा रही है, क्याेंकि इन जलघराें में पेयजल का ग्राफ गिरता जा रहा है। यहां एक दिन छाेड़कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है।
मगर उसके बाद भी जरूरत के हिसाब पेयजल लाेगाें काे नहीं मिल पा रहा है। कैमरी राेड, आजाद नगर, हुडा के वाटर टैंकराें में पेयजल का ग्राफ भी गिरता जा रहा है। जिससे संबंधित एरिया में पेयजल की दिक्कत से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
ये बाेले क्षेत्रवासी
जेई से लेकर एसडीओ काे मामले से अवगत कराया है। पीने के पानी में सीवरेज पानी मिलकर आ रहा है। लेकिन जनस्वास्थ्य िवभाग के अधिकारी काेई सुध नहीं ले रहे। सुबह और शाम काे अलग-अलग पेयजल का इंतजाम करना पड़ रहा है। परेशानी के साथ स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ रहा है।'' -सचिन, वासी, पड़ाव चाैक।
^पेयजल सप्लाई पर भराेसा नहीं है। जिस कारण बाजाराें से पानी खरीदने पर मजबूर है। जनस्वास्थ्य विभाग काेई इंतजाम नहीं कर रहा है।'' मूर्ति, वासी, कमला नगर।
^जनस्वास्थ्य विभाग ने पेयजल टैंकर की व्यवस्था की, न जलघराें की क्षमता बढ़ाई है। जिससे पेयजल की किल्लत बढ़ने लगी है। '' राजन, वासी, तेलियान माेहल्ला।
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
एचएसवीपी ने जारी किया सेक्टरों में पानी सप्लाई का शेड्यूल...
सेक्टर 16-17 : सुबह साढ़े 4 से 7 बजे तक
सेक्टर 9-11 : सुबह 7 से साढ़े 9 बजे तक
िवद्युत नगर : सुबह साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे
अर्बन एस्टेट टू में दाे टाइम : एक हिस्से में सुबह 4 से 5 बजे तक व दूसरे हिस्से में सुबह 6 से 7 बजे तक व शाम काे साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक।
सेक्टर 13 : सुबह 6 से 7 बजे तक व शाम काे 4 से 5 बजे तक
सेक्टर 15 : सुबह 7 से 8 बजे तक व शाम काे साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
पीएलए सेक्टर : सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक व शाम काे 4 से साढ़े 5 बजे तक
अर्बन एस्टेट वन कॉमर्शियल सेक्टर : सुबह साढ़े 6 से 10 बजे तक व शाम काे 4 से साढ़े 5 तक
सेक्टर 1-4 व 3-5 : सुबह 3 बजे से 4.30 बजे तक व शाम काे 5 से 7 बजे तक
हिसार से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
मेला ग्राउंड सेक्टर : सुबह साढ़े 7 से लेकर साढ़े 8 बजे तक व शाम काे साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक
सेक्टर 14 व 33 : सुबह 3 बजे से लेकर सुबह साढ़े 8 बजे तक।