home page

जून शुरू होते ही सामने आई बुरी खबर, वाहन चालक को होगा नुकसान

Third-party (TP) motor insurance premium expensive वाहन चालक के लिए जून (june) माह शुरू होते ही बुरी खबर सामने आ रही है। जोकि चालको को जाननी बेहद जरूरी है। वहीं जानकारी के अभाव में वाहन चालक (vehicle driver) अपना बहुत बड़ा नुकसान कर सकते है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 
 | 
Third-party (TP) motor insurance premium expensive जून शुरू होते ही सामने आई बुरी खबर, वाहन चालक को होगा नुकसान

HR Breaking News, नई दिल्ली, टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि थर्ड-पार्टी (टीपी) मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम (Third-Party (TP) Motor Insurance Premium) महंगा होने की वजह से इस समय टू-व्हीलर इंडस्ट्री (two-wheeler industry) के लिए चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों से बाहर आने के प्रयासों में और कमी आएगी।


टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) पर कई चीजों का असर पड़ा है, जिससे टू-व्हीलर की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी, कच्चे माल की ऊंची लागत और फ्यूल की बढ़ती कीमतों ने मांग को प्रभावित किया है।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

 

राधाकृष्णन ने कहा कि ग्राहक पहले ही टू-व्हीलर की कीमत में वृद्धि से परेशान है और अब थर्ड-पार्टी (टीपी) मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होने से हर टू-व्हीलर के लिए उसे ज्यादा पैसा देना होगा। ऐसे में इस समय चुनौतीपूर्ण स्थिती से उबरने के लिए इंडस्ट्री के प्रयास और ज्यादा लंबे होने वाले है। .

 

1 जून से महंगा हो जाएगा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
1 जून से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अब महंगा होने जा रहा है। बता दें, पिछले दो साल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी।

पिछली बार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बदलाव 2019-20 में किया गया था। इसके बाद 2020-21 और 2021-22 में दरों में इजाफा नहीं किया गया था। अब एक बार फिर से रेट्स में इजाफा देखने को मिला है। यानी अगले महीने से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। 

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की संशोधित दरें इंजन क्षमता के अनुसार हैं। 1000cc की इंजन क्षमता वाली निजी कारों को साल 2020 की तुलना में 2,072 रुपये के बजाय 2,094 रुपये का बीमा प्रीमियम देना होगा। वहीं 1000cc से 1500cc श्रेणी में, कारों का प्रीमियम 3,221 से बढ़कर 3,416 रुपये होगा। इसके अलावा 1500cc से ऊपर की कारों का प्रीमियम 7,897 रुपये होगा। 150cc से अधिक लेकिन 350cc से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये है, और 350cc से अधिक के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये तय किया गया है।


इलेक्ट्रिक वाहनों पर नई दरें

वहीं इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार जिनकी क्षमता 30KW तक है उन्हें अब 1,780 रुपये का प्रीमियम देना होगा। वहीं, 30KW से  अधिक और 60KW तक की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार पर 2,904 रुपये थर्ड पार्टी प्रीमियम देना होगा।

News Hub