अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, 43 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्रा पाटिल ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अनेक कर्मचारी अपनी डयूटी पर उपस्थित नहीं थे। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय एवं जिला सांख्यिकी विभाग के कार्यालय में 5-5 कर्मचारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में 23, जिला परियोजना समन्व्यक, समग्र शिक्षा कार्यालय में 7, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय में 3 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।
हिंदी भाषा को उचित स्थान दिलाने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज
निरीक्षण के दौरान जिन कार्यालयों में कर्मचारी,अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्रा पाटिल ने कहा कि कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालयों में प्रात: 9 बजे पंहुचना सुनिश्चित करें ताकि कार्यालयों में अपने कार्यो को लेकर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पड़े।