home page

पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं: कादयान

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला में मंगलवार को एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्कूल प्राचार्या सीमा भनवाला ने किया, वहीं मुख्यातिथि के तौर पर हरिद्वार से शिक्षाविद् अभयराम कादयान ने शिरकत की। इस दौरान देश भक्तों व आदर्श व्यक्तियों की जीवनी से संबंधित
 | 
पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं: कादयान

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला में मंगलवार को एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्कूल प्राचार्या सीमा भनवाला ने किया, वहीं मुख्यातिथि के तौर पर हरिद्वार से शिक्षाविद् अभयराम कादयान ने शिरकत की। इस दौरान देश भक्तों व आदर्श व्यक्तियों की जीवनी से संबंधित शिक्षावर्धक एवं बच्चों को प्रेरित करने वाली अनेक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना : निराश्रित बच्चों को शिक्षा सहायता, स्वास्थ्य बीमा तथा आर्थिक सहायता प्रदान करेगी राज्य सरकार

पुस्तक मेले में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अनेक पुस्तकों को अध्ययन के लिए प्राप्त किया। शिक्षाविद् कादयान ने कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं। पुस्तकों को पढऩा सबसे अच्छी आदत माना गया है। इसलिए समय मिलते ही सभी प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढऩी चाहिए। स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने शिक्षाविद् अभयराम कादयान हरिद्वार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्या सीमा भनवाला के अलावा स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार, कोर्डिनेटर नरेश भयाण, राजु ग्रेवाल, रहीम खान, सीमा जांगड़ा, रितेश कुमार, प्रवीन कुमार, सीमा रानी, बालकिशन, मनोज कुमार व बाला देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।