पांचवें समेस्टर में 560 छात्रों की यूएमसी आने पर जीजेयू के बाहर प्रदर्शन
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। पांचवे समेस्टर में 560 छात्रों की यूएमसी आने पर विद्वार्थियों ने जीजेयू के गेट के बाहर हंगामा किया। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद छात्र जीजेयू के मुख्य द्वार के सामने धरना लगा कर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि जब उनकी मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।
बैंग की चैकिंग करने के बहाने सरेराह एक किलोग्राम सोना चोरी कर ले गए बदमाश
धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि जीजेयू प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते ऑनलाइन परिक्षाएं ली गई। अब जब पांचवें समेस्टर का रिजल्ट आया तो उसमें 560 बच्चों की यूएमसी बनाई हुई है। कुछ छात्रों को फेल भी किया हुआ है। विद्वार्थियों का कहना है कि विवि प्रशासन को पहले भी कहा था कि आफलाइन परीक्षाएं ली जाए। इसके बावजूद भी ऑनलाइन परीक्षा ली गई। ऑनलाइल परीक्षा के दौरान बीच में नेट भी बंद हो जाता था। उन विद्वार्थियों की भी यूएमसी बना दी। छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन बस रुपये कमाने के लिए 560 छात्रों की यूएमसी बना दी। ऐसे में बच्चों का साल बर्बाद हो जाएगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।
