home page

उपायुक्त डॉ. प्रियंका ने टीटीसी का निरीक्षण कर मशीनों के बारे में जानकारी ली

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) हिसार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संस्थान का दौरा किया I इस दौरान उन्होनें संस्थान की प्रशिक्षण, परीक्षण एवं फार्म गतिविधियों की जानकारी हासिल की I उपायुक्त ने आधुनिक कृषि यंत्रों के परिचालन जिनमें कम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर, पावर टिल्लर, स्ट्रॉ रीपर, रोटरी टिल्लर, पलाऊ व महिलाओं के हस्तचालित
 | 
उपायुक्त डॉ. प्रियंका ने टीटीसी का निरीक्षण कर मशीनों के बारे में जानकारी ली

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) हिसार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संस्थान का दौरा किया I  इस दौरान उन्होनें संस्थान की प्रशिक्षण, परीक्षण एवं फार्म गतिविधियों की जानकारी हासिल की I उपायुक्त ने आधुनिक कृषि यंत्रों के परिचालन जिनमें कम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर, पावर टिल्लर, स्ट्रॉ रीपर, रोटरी टिल्लर, पलाऊ व महिलाओं के हस्तचालित कृषि यंत्रों में काफी रूचि दिखाते हुए, किसानों को संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की सराहना की I

एचएयू से प्रशिक्षण हासिल कर स्थापित करें स्वरोजगार, दूसरों को भी करें प्रेरित : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि हाल ही में किसानों को अपनी फसलों को टिड्डी दल से काफी हानि हुई है, इसकी रोकथाम के लिए विशेष रूप से बनाए गए उपकरण लोकस्ट, ‘व्हीकल माउंटिड स्प्रेयर फॉर लोकस्ट कंट्रोल’ के प्रयोग द्वारा किसानों को काफी राहत मिलेगी, इस उपकरण के प्रदर्शन में उपायुक्त ने काफी रूचि दिखाई I निदेशक ने कहा कि संस्थान के फार्म के विषय में इस बार गेहूं का रिकार्ड उत्पादन हुआ है, इस गेहूं के द्वारा उन्न्त बीज को मंडियों में गेहूं उत्पादन के लिए आपूर्ति की जा रही है I उपायुक्त ने इस संस्थान में प्रशिक्षणाधीन हरियाणा सहित अन्य राज्यों महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश आदि से आए छात्र-छात्राओं से प्रशिक्षण के बारे में एवं उनके क्षेत्र में कृषि व्यवस्था के बारे में चर्चा की।  इस अवसर पर उपायुक्त ने संस्थान के प्रांगण में पौधरोपण किया गया I