home page

शहर में नशा मुक्ति-राष्ट्र भक्ति साइकिल यात्रा निकाली

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण व मुफ़्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति-राष्ट्र भक्ति साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत यह यात्रा आजाद नगर थाना के पास से फ़व्वारा चौक तक निकाली गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला
 | 
शहर में नशा मुक्ति-राष्ट्र भक्ति साइकिल यात्रा निकाली

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण व मुफ़्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति-राष्ट्र भक्ति साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत यह यात्रा आजाद नगर थाना के पास से फ़व्वारा चौक तक निकाली गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल ने  हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित जनों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि हमें अपने जीवन में हर प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन बचना चाहिए।

शहीदों की बदौलत हम ले रहे आजादी की खुली हवा में सांस : सांसद बृजेंद्र

नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए। अपने संबोधन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम विशाल हिसार ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है । मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह के प्रधान अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह पंघाल ने कहा कि सभी नागरिकों को नशे से दूर रहना चाहिए  और भारतवर्ष को नशा मुक्त राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना चाहिए । सचिव अधिवक्ता नरेंद्र पानू ने बताया की युवाओं को  हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए देश के विकास के लिए अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए क्योंकि युवा ही राष्ट्र की असली पूंजी हैं। चरित्रवान एवं ऊर्जावान युवाओं के द्वारा ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर जोनी कोच, संचित पूनिया, शुभम जैन, अनूप पंघाल, सारांशु जैन, यशराज, पारस जैन, रोहन जैन व युवा छात्रों व खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।