home page

खेदड़ पावर प्लांट में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। बिजली कर्मचारियों की 10 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को वापस लेकर विरोध प्रदर्शन ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ यूनिट द्वारा किया गया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव संदीप सहारण व यूनिट प्रधान सुनील श्योकंद ने की और संचालन सचिव सुखबीर बिसला
 | 
खेदड़ पावर प्लांट में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। बिजली कर्मचारियों की 10 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को वापस लेकर विरोध प्रदर्शन ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ यूनिट द्वारा किया गया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव संदीप सहारण व यूनिट प्रधान सुनील श्योकंद ने की और संचालन सचिव सुखबीर बिसला ने किया। प्रदर्शन में राज्य सचिव कुलबीर खेदड़ विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य व अन्य ने कहा कि मंगलवार को हड़ताल की बजाय ऊर्जा क्षेत्र बचाओं-देश-देश एवं डेमोक्रेसी बचाओं के नारे के साथ गेट पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया ।

शहीद सुरेंद्र कालीरामण का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

यह हड़ताल इसलिए स्थगित की गई है कि अभी तक केन्द्रीय कैबिनेट ने इस बिल को स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। किसी भी बिल को सदन के पटल पर बहस के लिए रखने से पहले कैबिनेट की मंजूरी की आवश्यकता होती है ।इसलिए यह निश्चित हो गया है कि अब यह अमेंडमेंट बिल मंगलवार को तो किसी भी तरह पेश नहीं किया जा सकता है। नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी आफ इलैक्ट्रिसिटी इंप्लाईज एंड इंजीनियर ने आज वर्चुअल बैठक कर मंगलवार को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि अगर केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में बिल पारित करवाने का प्रयास किया तो जिस दिन बिल को सदन के पटल पर रखा जाएगा, उसी दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर रामकुमार दलाल, शमशेर सहारण, प्रमोद कुमार , साधुराम बिसला, सतीश सहारण, दिलबाग भट्टू हाकमदीन, होशियार सिंह, विजयपाल सांगवान, सुरेश सैनी, जतिन, अनित, राजेश खीची सहित पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।