कृषि मंत्री दलाल और राज्य मंत्री अनूप को किसानों ने दिखाएं काले झंडे
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज बाड्डो पट्टी टोल पर कृषि मंत्री जेपी दलाल और राज्य मंत्री अनूप धानक को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। दोनों मंत्रियों की गाड़ियां चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। हालाकि पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
बाड्डो पट्टी टोल पर किसानों के धरने की अगुवाई कर रहे श्रद्धानंद राजली ने बताया कि किसानों ने पहले ही इस बात की घोषणा की हुई है। जब तक ये नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का विरोध जारी रहेगा। उनको सूचना मिली थी कि कृषि मंत्री जेपी दलाल व अनूप धानक चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले हैं।
इसके बाद टोल पर काफी संख्या में किसान टोल पर जमा हो गए और काले झंडे लेकर नारेबाजी करने लगे। दोनों मंत्रियों का काफिला, जब टोल से गुजरा तो पुलिस ने किसानों को रोक लिया। लेकिन किसान उनको काले झंडे दिखाने में सफल रहे। ज्ञात रहे कि कृषि कानूनों को लेकर हिसार के चारों टोल पर किसान लगातार 10 महीनों से धरने चला रहे हैं। जिले के चारों टोलों पर किसानों का धरना जारी है। किसी भी टोल से भाजपा जजपा पार्टी का कोई नेता गुजरता है तो उसे काले झंडे दिखाए जाते है।
