हिसार के सेक्टर 14 में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को किसानों ने दिखाएं काले झंडे

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के एक बयान पर बिफरे किसानों ने वीरवार शाम को सेक्टर 14 में प्रदर्शन किया। सेक्टर 14 पहुंचे परिवहन मंत्री शर्मा को काले झंडे दिखाए। हालांकि किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल के अलावा आरएएफ के जवान भी मौजूद थे। उसके बावजूद कुछ किसानों ने परिवहन मंत्री को काले झंडे दिखाए। काले झंडे दिखाते हुए का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
रोहतक गोलीकांड में बड़ा खुलासा, बेटे ने ही की माँ, बाप, बहन और नानी की हत्या
पुलिस ने सेक्टर 14 के गेट पर रोका
जानकारी अनुसार करीब पौने चार बजे किसान सेक्टर 14 के मुख्य गेट के पास पहुंचे। यहां पर एकत्रित हुए। हाथों में काले झंडे लिए हुए थे। किसानों के आने की सूचना मिलने पर डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर सुखजीत पुलिस बल के साथ पहुंचे। कुछ ही देर में आएएएफ के जवान भी पहुंच गए। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यह देख कर पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किसानों को घेर लिया। करीब आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद किसान सेक्टर 14 के अंदर दाखिल होना शुरू हो गए। पुलिस बल भी उनके साथ साथ था। कुछ किसान सामुदायिक केंद्र के पास रूक गए। डीएसपी जोगेंद्र शर्मा भी वहीं पर थे। जबकि मंत्री सेक्टर 14 में दूसरी तरफ थे। जैसे ही इस बात का पता किसानों को लगा तो वे पुलिस को चकमा देते हुए दूसरी तरफ चले गए। इसी दौरान वहां से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा गुजरे तो किसानों ने सड़क किनारे खड़े होकर काले झंडे लगाए और नारेबाजी की।
इस बयान पर भड़के
किसान नेता शमशेर नंबरदार, कुलदीप, मनोज राठी, कुलदीप खरड़ आदि ने कहा कि करनाल में जो किसानों पर लाठीचार्ज हुआ पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कल एक बयान दिया। जिसमें मंत्री ने कहा कि किसानों के नाम पर बदतमीजी करने वालों को लठ नहीं लगेंगे तो क्या लगेगा। आंदोलन का यह कौन सा तरीका है। मंत्री के इस बयान पर किसानों में रोष है और जहां जहां परिवहन मंत्री जाएंगे वहां वहां पर उसका विरोध किया जाएगा।