हिसार में पांच कोरोना मरीजों की मौत से हुई सोमवार के दिन की शुरूआत, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन होने के बाद भी मरीजों को नहीं लगाई गई
एचआर ब्रेंकिग न्यूज । हिसार
प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को ही कहा था कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जिला अस्पतालों में निर्बाध तरीके से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था करें, ताकि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न रहे। लेकिन बात की जाए सोमवार की तो दिन की शुरूआत के साथ ही शहर के सोनी बर्न अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत होने की खबर सामने आई।
अगर आप भी कोई कार्यक्रम करने जा रहे हो तो प्रशासन की इस गाइडलाइन को समझ लें…
पानीपत और रेवाड़ी के बाद अब हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके मरीजों की मौत हुई है। अस्पताल में ऑक्सीजन होने के बावजूद उनके मरीजों को नहीं लगाई गई। परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मृतकों में अनिल, राजेश्वर, सतेंदर, अरविंद और राजेराम शामिल हैं।
अब हिसार में कालाबाजारी करने वालों की नही चलेगी मनमानी, डीसी ने दिए ये आदेश…
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पानीपत में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर न मिलने से कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई थी। मृतकों के परिजनों का आरोप था कि अगर समय पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर मिल जाते तो उनकी जान बच सकती थी। मृतकों में चार मरीज दिल्ली के थे, जिन्हें वहां बेड नहीं मिलने पर पानीपत लाया गया था।
Malaria day: “शून्य मलेरिया लक्ष्य तक पहुंच” की थीम पर मनाया विश्व मलेरिया दिवस
बीते रविवार को रेवाड़ी मे भी ऐसा ही खौफनाक मंजर सामने आया। रेवाड़ी के विराट अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से उपचाराधीन चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। करीब एक घंटे तक शहर के सरकुलर रोड को जाम कर दिया था। हालांकि सीएमओ ने मरीजों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होने से इनकार किया था। जबकि मरने वालों में तीन संक्रमित वेंटीलेटर पर थे तथा एक कोरोना वार्ड में भर्ती था। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल में 55 ऑक्सीजन के सिलिंडर भिजवाए गए।