स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समारोह के लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए सभी प्रबंध समय पर पूरे करवाने के निर्देेश दिए। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा, एसपी हांसी नितिका गहलोत, एडीसी स्वप्निल रविंद्रा पाटिल व एसडीएम जगदीप सिंह भी मौजूद थे।
एचएयू में स्नातकोत्तर कोर्सों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो सीमित संख्या में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। परेड में जिला पुलिस, हरियाणा आम्र्ड पुलिस, होम गार्ड तथा एनसीसी प्लाटून शामिल होंगी। समारोह में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी अपनाते हुए नियमों की अनुपालना करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह से पूर्व मुख्यातिथि लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात महाबीर स्टेडियम में पहुंचकर वे ध्वजारोहण करेंगे और परेड़ की सलामी लेंगे। उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था, सजावट, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य सभी प्रबंधों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाते हुए सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में करवाने के निर्देश दिए।
