बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स में हांसी की आस्था ने हासिल किया पहला स्थान
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी होम साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सों के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स में हांसी की आस्था ने 91.50 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया जबकि हांसी के ही अमन ने 91.50 अंकों के साथ दूसरा और भूना की प्रेरणा ने 90.50 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
हिंदी भाषा को उचित स्थान दिलाने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज
इसी प्रकार एमएससी होम साइंस में हिसार की अर्बन स्टेट निवासी संगीता ने 83 अंकों के साथ प्रथम, अटेली जिला महेंद्रगढ़ की नीतू ने 81 अंकों के साथ दूसरा और अंबाला के चटान गांव की आरजू सैनी ने 79 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार एमएससी एग्रीकल्चर में पानीपत के जाटल गांव की गुंजन शर्मा 90 अंकों के साथ प्रथम, सोनीपत के तेजपूर गांव के गुलशन 88 अंकों के साथ दूसरे जबकि भिवानी की कोमल 85 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए 5 सितंबर को बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय, एमएससी होम साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।
