हरियाणा के छात्र सीखेंगे जहाज को ठीक करना, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कोर्स

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) (Guru Jambheshwar University) में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक हुई। इस बैठक बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने की और संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने किया।इस बैठक में विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू करने पर मंथन हुआ। विश्वविद्यालय में टेक्सटाइल (Textile), फैशन डिजाइनिंग (fashion designing) , इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट (International Business Management), सिविल एविएशन (civil aviation), फूड टेक्नोलाजी (food technology) और होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) जैसे कोर्स भी संचालित करने की योजनाओं पर चर्चा की गई।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ ही हिसार में हवाई अड्डा (hisar airport) बन रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में ऐरीजोना यूनिवर्सिटी यूएसए (Arizona University USA) के साथ मिलकर बीटेक ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech Aerospace Engineering Course) भी शुरू करने की योजना है। इसके अतिरिक्त छह महीने से एक साल के डिप्लोमा इन सिविल एविएशन, डिप्लोमा इन एविएशन मैनेजमैंट, डिप्लोमा इन एविएशन डील्स विद मैनेजमेंट आफ एयरपोर्टस एंड एविएशन भी शुरु करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
16666.30 लाख रुपये आमदनी, 27834.42 लाख का खर्चा
विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में 27834.42 लाख रुपये के खर्च और 16666.30 लाख रुपये की आमदन का बजट प्रस्तुत हुआ। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए आगामी तीन साल की अवधि के लिए 193.86 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया। लगभग 65 करोड़ रुपये विश्वविद्यालय में अतिरिक्त विकास के लिए खर्च किए जाने की योजना तैयार की गई है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
गुजवि इस वर्ष सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित होगा
कुलपति ने बताया कि गुजवि इस वर्ष सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सेंटर आफ एक्सिलेंस अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसके तहत शिक्षा, शोध के साथ-साथ रोजगार के नए अवसरों और कौशल विकास से संबंधित कोर्सों को विश्व स्तरीय स्पर्धा के अनुरूप स्थापित किया जाएगा। बैठक में वित्त विभाग हरियाणा की ओर से कमलेश कुमारी आनलाइन माध्यम से जुड़ी।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से राजकीय पोलीटेक्निक, हिसार के प्राचार्य अशोक कुमार, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. राजेन्द्र अनायथ, प्रो. बीबी गोयल, प्रो. पवन कुमार, प्रो. वीके गर्ग, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. नीरू वासुदेवा, प्रो. सरोज, प्रो. जेबी दहिया, प्रो. एमसी गर्ग, प्रो. सुनीता पानू, डा. अरोहित गोयत व विनोद कुमार उपस्थित रहे।