home page

एचएयू की वैज्ञानिकों ने महिलाओं को सिखाया राखी बनाना

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से गांव बुड़ाक में कौशल विकास एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण लड़कियों व महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत राखी बनाने का प्रशिक्षण
 | 
एचएयू की वैज्ञानिकों ने महिलाओं को सिखाया राखी बनाना

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से गांव बुड़ाक में कौशल विकास एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण लड़कियों व महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । कॉलेज के पारिवारिक संसाधन विभाग की डॉ. किरण सिंह के नेतृत्व मेें राष्ट्रीय कृषि एवं विज्ञान कोष (आईसीएआर) की परियोजना के तहत यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में राखी का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में महिलाओं को कम लागत में राखी बनाने का प्रशिक्षण बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा भविष्य में भी इसी प्रकार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को व्हाटशप, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइटस के माध्यम से मार्केटिंग करने के तरीकों से अवगत कराया गया।

एचएयू के तीन छात्रों का आईआईएम और 20 अन्य छात्रों का देश के प्रमुख संस्थानों में हुआ दाखिला

वितरित किए गए फलदार पौधे

कार्यक्रम के दौरान गांव के राजकीय उच्च विद्यालय एवं पशु चिकित्सालय में पौधारोपण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को फलदार व छायादार पौधे वितरित किए गए और उन्हें फलों की महत्ता से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान करते हुए वैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कोमल ने किया जिसमें डॉ. नरेश, सरपंच मेवा सिंह, प्रिंसीपल गायत्री, सुमन, संदीप कौर सहित अनेक ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।