एचएयू का होम साइंस कॉलेज बना नंबर-1, नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के आधार पर मिली रैंक

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। एचएयू ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एचएयू ने देश भर के राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में प्रथम रैंकिंग हासिल की है। भारत के केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा साल 2021 का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी किया जिसमे एचएयू विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय को यह उपलब्धि मिली है।
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश भर से 1802 कॉलेज शामिल हुए, और एचएयू विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर और अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने बताया कि महाविद्यालय के शोध और शिक्षण कार्यों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। पहचान के साथ साथ जिम्मेदारी भी दिलाई है कि हम नंबर रैंकिंग को इसी तरह कायाम रखें। उनका कहना है कि, होम साइंस महाविद्यालयों की कैटेगरी में प्रदेश में प्रथम और देशभर में दूसरी रैंकिंग प्राप्त की है जबकि लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली प्रथम स्थान पर रहा है।
एचएयू को इससे पहले भी साल 1996 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार, सरदार पटेल सर्वश्रेष्ठ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जैसे पुरुस्कारों से सम्मानिटकिया जा चूका है। साल 2016 में अनुसंधान के क्षेत्र में भी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया था।