home page

सड़को पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर आईजी सख्त, पांचो जिलों के नोडल अधिकारी एवं एसएचओं ट्रैफिक किए तलब

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। आईजी राकेश कुमार आर्य ने हिसार मंडल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंडल पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों व मिले परिणामो बारे समीक्षा की। उन्होने सडक दुर्घटनाओ के पिछले वर्ष के आकडों का भी अवलोकन किया गया व हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे संवेदनशीलता के
 | 
सड़को पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर आईजी सख्त, पांचो जिलों के नोडल अधिकारी एवं एसएचओं ट्रैफिक किए तलब

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। आईजी राकेश कुमार आर्य ने हिसार मंडल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंडल पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों व मिले परिणामो बारे समीक्षा की। उन्होने सडक दुर्घटनाओ के पिछले वर्ष के आकडों का भी अवलोकन किया गया व हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे संवेदनशीलता के साथ कार्य करने व ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए ।

पांचवें समेस्टर में 560 छात्रों की यूएमसी आने पर जीजेयू के बाहर प्रदर्शन

 समीक्षा के दौरान पाया कि इस वर्ष माह जनवरी से 31 अगस्त 2021 तक  हिसार मंडल के पांचो जिलों में  कुल  मिलाकर  923 सड़क दुर्घटना घटित हुई जिनमें 397 घातक व 526 गैर- घातक सडक दुर्घटनाएं शामिल है। पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं मे बढोतरी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 349 घातक व 448 गैर घातक कुल मिलाकर 797 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई थी। इस वर्ष में 31 अगस्त तक जिला पुलिस हिसार में 260 सडक दुर्घनाए घटित हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 215 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई थी। पुलिस जिला हांसी में 116 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई पिछले वर्ष उपरोक्त अवधि में 97 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई थी। जीन्द मे 248 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई पिछली वर्ष इसी अवधि मे 190 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई थी। सिरसा में 153 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई वहि पिछली वर्ष इसी अवधि मे 170 दुर्घटनाएं घटित हुई । जिला पुलिस फतेहाबाद में उक्त अवधि मे 146 सडक दुर्घटनाएं घटित हुई  जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 125 सडक  दुर्घटनाएं घटित हुई थी।

बैंग की चैकिंग करने के बहाने सरेराह एक किलोग्राम सोना चोरी कर ले गए बदमाश

मंडल के प्रत्येक जिलें मे सड़क दुर्घटनाओं मे वृद्धि हो रही है । आईजी ने कहा उक्त आंकड़े दर्शाते है सडको पर शिष्टाचार की अपेक्षा लापरवाह रवैये मे बढ़ोतरी हो रही है। सडको पर शिष्टाचार कायम करने के लिये नियमों का पालन सख्ती से करवाना होगा । उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रयास फाईलो तक नही धरातल पर चाहिए, सही दिशा में प्रयास होगा तो परिणाम भी मिलेंगे। उन्होने मंडल के पांचो जिलों के उप पुलिस अधीक्षक यातायात व थाना प्रभारी यातायात को अपने कार्यालय में तलब किया है । उक्त पुलिस अधिकारी पिछले तीन माह के दौरान किये गये प्रयासों व मिले परिणामों की रिपोर्ट पेश करेंगे । इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिये कार्य योजना तैयार की जाएगी व हर माह आईजी मंडल स्वयं करेंगे समीक्षा। दुर्घटनाओं के कारणो की समीक्षा रिपोर्ट के साथ- साथ ऐसे स्थानो की सूची जहा दो या दो से अधिक बार दुर्घटनाऐ घटित हुई है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिये किये कार्यों की रिपोर्ट साथ लेकर आएंगे मंडल के यातायात प्रभारी।