home page

जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 97 किलो भाग वर्ग में निंदाना के दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। रोहतक जिले के गांव निंदाना निवासी दीपक नेहरा ने रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। दीपक ने 9 किलो भार वर्ग में यह मुकाबला लड़ा है, जिसमें उन्होंने हंगरी के खिलाड़ी को हराकर एक मेडल देश के नाम किया है। अब इस जीत के बाद दीपक
 | 
जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 97 किलो भाग वर्ग में निंदाना के दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। रोहतक जिले के गांव निंदाना निवासी दीपक नेहरा ने रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। दीपक ने 9 किलो भार वर्ग में यह मुकाबला लड़ा है, जिसमें उन्होंने हंगरी के खिलाड़ी को हराकर एक मेडल देश के नाम किया है। अब इस जीत के बाद दीपक के पूरे गांव में खुशी की लहर है और उसके स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं परिवार और ग्रामीणों के मुताबिक दीपक की बचपन से ही खेलों में रुचि है। 6 साल की उम्र में वह अखाड़े में दांव आजमाने लग गए थे। दीपक के पिता सुरेंद्र गांव में खेती करते हैं। इससे पहले दीपक नेशनल खेल चुका है।

अपने गांव पहुंचे गोल्ड मैन नीरज चोपड़ा, पड़ोसी गांव ने चांदी का भाला किया भेंट तो पिता ने 20 हजार लोगों को दी दावत

अब वह रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में खेलने के लिए गए हुए थे। दीपक नेहरा ने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की। फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया। इसके बाद सोमवार को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार मिली। फिर वह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरे। इस मुकाबले में दीपक ने हंगरी के पहलवान को हराकर आखिर ब्रॉन्ज मेडल जीत ही लिया।

मेहनत का मिला पहला फल
किसान पिता सुरेंद्र नेहरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे को उसकी मेहनत का पहला फल मिल गया है। मगर अभी और पसीना बहाना है। दीपक व पिता सुरेंद्र सहित परिवार के तमाम लोग उसे ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते व पदक जीतते हुए देखना है। पिता ने बताया कि दीपक को 6 साल की उम्र में ही हिसार स्थित मिर्चपुरा की शहीद भगत सिंह अकादमी में पहलवानी के लिए छोड़ दिया था।