home page

सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की पूंजी बढ़ाने के लिए चिंतित: शमशेर सिंह

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। किसानों को डीजल तेल 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा
 | 
सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की पूंजी बढ़ाने के लिए चिंतित: शमशेर सिंह

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। किसानों को डीजल तेल 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 68वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता कैप्टन जगत सिंह व सतपाल शर्मा लाडवा ने संयुक्त रुप से की। मंच संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।

रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों ने कंधों पर जुआ लेकर किया प्रदर्शन


       किसान सभा के प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि तेल की महंगाई, खाद्य पदार्थों का महंगा होना और कोरोना महामारी से देश के 100 करोड़ लोगों का खान-पान व रहन सहन पर प्रभाव पड़ा है। सरकार का महंगाई और महामारी पर कोई ध्यान नहीं है, सिर्फ प्रचार तक ही ध्यान सीमित है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की पूंजी चार गुणा कैसे हो, सरकार इसको लेकर चिंतित है। जिला प्रधान ने कहा कि बीमा कम्पनी पर उचित कार्यवाही, गेहूं का भुगतान, पुराना मुआवजा, आवारा पशुओं पर रोक लगाने आदि मांगों को पूरा करने में सरकार का एक पैसा भी नहीं लगता परंतु सरकार व प्रशासन मांगें पूरी नहीं कर रहा। सरकार के रवैये से नाराज होकर किसान अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर उपरोक्त मांगों को लेकर 8 जुलाई को पूरे देश में किसान प्रदर्शन करेंगे। धरने को प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, कृष्ण कुमार सांवत, रोहतास ढंडेरी, बारुराम मुकलान, कृष्ण कुमार गावड़, सुखबीर, दयानंद ढुकिया, कुलदीप खरड़, दशरथ, बलराज, रामसवरुप भाटला, वजीर सिंह, उमेद सिंह धानिया, सत्यवान, अजीत सिंह, राम, राजेश सिंधु, जयलाल गोरछी, सोमदत्त एडवोकेट, अमर सिंह वर्मा, कृष्ण मलिक आदि ने संबोधित किया।  

News Hub