स्वामित्व योजना के कार्यों में संबंधित विभागों के अधिकारी तेजी लाएं : एसीएस
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना के सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थेे। उन्होंने योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्तों एवं जिला राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग भी करते रहे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीयों के कार्य में भी तेजी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाए।
यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई: एडीसी
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वित्तायुक्त को बताया कि जिले में स्वामित्व योजना का कार्य प्रगति पर है। योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की नियमित रूप से मॉॅनिटरिंग की जा रही है। जिले के 253 गावों में स्वामित्व योजना का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 78 गावों में 9185 लाभार्थियों के पक्ष में टाईटल डीड करवाई जा चुकी है। 236 गावों के प्रथम नक्शों का सर्वे करने के उपरांत 231 गावों के नक्शे सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेजे जा चुके है। 194 गावों के द्वितीय नक्शे बनाए गए है तथा 146 गावों के नक्शों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करतार सिंह, अशोक कुमार, उप-अधीक्षक कृष्ण सिंह, विधि सहायक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
