शिक्षक दिवस पर निगमायुक्त ने गलियों में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। शिक्षक दिवस के अवसर पर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अगुवाई में मिलगेट एरिया में स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थाओं ने सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में संयुक्त आयुक्त बेलिना, सचिव राहुल , पार्षद मनोहर लाल , पार्षद डॉ उमेद खन्ना ,सीएसआई सुभाष सैनी ,सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई सहित निगम कर्मचारियों ने सफाई अभियान में भाग लिया।
हिसार के कैंप चौक पर लीकेज के कारण सड़क धंसी, पुलिस ने वाहनों को किया डायवर्ट
सफाई अभियान में ग्रीन ग्लोबल ग्रुप, ग्रीन हिसार फिट हिसार, हमारा प्यार हिसार, गवर्नमेंट स्कूल हिसार नम्बर 3 , योग स्कूल व चेतना सेंटर के बच्चों ने सफाई अभियान में भाग लिया। मिलगेट एरिया की विभिन्न गालियों की आज सफाई की गई।निगमायुक्त ने कहा कि झाड़ू लगाने के कार्य को हमे छोटा नहीं समझना चाहिये। यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और सभी को एक जुट होकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना चाहिए। आज झाड़ू लगाकर लोगों को सफाइकर्मियों के काम की अहमियत समझाने का प्रयास किया गया है, जो सभी वार्डो में निरंतर जारी रहेगा। संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों और संस्थाओं के साथ मिलकर सफाई करने का हमारा मकसद यही है कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा कर सके। उन्हें समझा सके कि सफाई कर्मचारी का कार्य एक जिम्मेदारी है और यह कोई आसान कार्य नहीं है। शहरवासियों के सहयोग से ही इसे आसान बनाया जा सकता है,जब वह स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे।