home page

सरकारी स्कूलों में नामांकन में उत्कृष्ट बढ़ोतरी करने वाले प्राचार्यो, मुख्याध्यापकों को किया सम्मानित : अतिरिक्त उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्रा पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय के भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका के दृष्टिगत शिक्षक को गुरू का दर्जा दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में
 | 
सरकारी स्कूलों में नामांकन में उत्कृष्ट बढ़ोतरी करने वाले प्राचार्यो, मुख्याध्यापकों को किया सम्मानित : अतिरिक्त उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्रा पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय के भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका के दृष्टिगत शिक्षक को गुरू का दर्जा दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए  कार्यक्रम में शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में नामांकन में उत्कृष्ट बढ़ोतरी करने वाले प्राचार्यो और मुख्याध्यापकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।

पुलिस प्रशासन ने की ज़िम्मेदार नागरिकों की प्रशंसा, कहा, थैंक्यू टीचर्स

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति और विकास शिक्षा के बिना सम्भव नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि भारतवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरू रहा है। शिक्षकों का आह्ïवान करते हुए उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठï, लग्र व मेहनत के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि एक बार पुन: राष्ट्रीय को शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के नामांकन कार्य में बढ़ोतरी समस्त स्टाफ के सहयोग के कारण ही यह सम्भव हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में संस्कृति माडल स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,उच्च विद्यालय, मिडल तथा प्राईमरी स्कूलों में जिन प्राचार्यो, मुख्याध्यापकों ने अपनी मेहनत व लग्र के साथ बच्चों की संख्या बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया हैं।  कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह,मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, दीप ठक्कर सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी,विभिन्न स्कूलों के  प्राचार्य और मुख्याध्यापक भी उपस्थित थे।