वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी गरजे
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में वेतन बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी शहर के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए। सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। उनका कहना है कि सरकार उनकी मागों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने बताया कि अगर, मांगें नहीं मानी तो आगामी 17 और 18 जुलाई को सिरसा में डिप्टी सीएम चौटाला के आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो कर्मचारियों ने मांगों संबंधित ज्ञापन सौपा।
सेक्टर 16-17 ओवरब्रिज पर पुलिस कर्मी को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हुए दो आरोपित
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान धर्मपाल, सचिव राकेश कुमार, कामरेड सुखबीर आदि वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि 14 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने कर्मचारियों को पक्का नहीं किया। 2013 में शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 8100 रुपये वेतन दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने 2500 रुपये का इजाफा करके शहरी और ग्रामीण कर्मचारियों में भेदभाव किया है। चार अप्रैल 2021 को सीएम मनोहर लाल ने 14 हजार रुपये वेतमान, वेतन में देरी में 500 रुपये अतिरिक्त, पांच लाख रुपये दुर्घटना पर, दो लाख रुपये साधारण मौत होने पर दिए जाने की घोषणा की थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया।
ये है मांगें
विधानसभा में नई नीति पास करके ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को रेगूलर पक्का किया जाए। जब तक कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता उस समय तक 24 हजार रुपये वेतन दिया जाए। वेतनमान को महंगाई से जौड़ा जाए और हर छह माह में महंगाई अनुसार वेतन में बढ़ोतरी की जाए। चार अप्रैल को सीएम द्वारा जारी घोषणाओं का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
