शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के आंदोलन को सफाई कर्मचारी यूनियन ने दिया समर्थन
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। हौटियां कार्यालय में एससी, एसटी यूनियन तथा सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक हुई। जिसमें हकृवि में हरियाणा सरकार द्वारा विश्वविघालय में एचआरएमएस, आनलाईन स्थानांतरण पोलिसी लागू करने के विरोध में चर्चा की गई। इसके अलावा विवि में पांच दिन का सप्ताह लागू करवाने बारे, कैशलैस मेडि़कल आदि मांगों के सम्बन्ध में चल रहे आन्दोलन की आगामी रूप-रेखा तैयार की गई।
पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के विरोध में उतरे छात्र
इस बैठक में एस.सी./एस.टी. यूनियन के प्रधान राजेश ग्रेवाल तथा सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान दास कुमार अपनी पूरी कार्यकारणी सहित उपस्थित रहे, तथा आन्दोलन में उन्होंने अपनी यूनियन की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया। प्रधान श्री राजेश ग्रेवाल ने कहा कि एस.सी./एस.टी. यूनियन के सभी सदस्य इस आन्दोलन में हौंटिया के साथ है तथा कर्मचारियों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का कुठारघात तो संघ पूर्ण रूप से आन्दोलन करने को मजबूर होगा और साथ में कानून का सहारा भी लिया जाएगा। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान दास कुमार ने कहा कि हमारी यूनियन इस आन्दोलन में हौंटिया को पूर्ण समर्थन है। विवि के सभी कर्मचारी एक साथ मिलकर 23 अगस्त को होने वाले सांकेतिक धरने में पूर्ण समर्थन देंगे। इस अवसर पर महासचिव रामपाल, रामकिर्तन, दिनेष मंगल, जय सिंह, राजेष छाछिया, श्रवण निरोल, भंवरलाल, विजयपाल, छत्रपाल, कल्लू राम, विरेन्द्र कुमार, भगवान दास, कुलदीप डाबड़ा, संजय कुमार, विरेन्द, नंदू, सचिन, सुरेन्द्र राठी, हरिराम, सतीश भोला, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
