home page

शिक्षण संस्थानों की निर्धारित परिधि में शराब, तम्बाकू की दुकान खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के नजदीक शराब एवं तम्बाकू बिक्री से संबंधित दुकानें न खोले जाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उल्लघना करने वाले दुकानदा, /फर्म के विरूद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय
 | 
शिक्षण संस्थानों की निर्धारित परिधि में शराब, तम्बाकू की दुकान खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के नजदीक शराब एवं तम्बाकू  बिक्री से संबंधित दुकानें न खोले जाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उल्लघना करने वाले दुकानदा, /फर्म के विरूद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियों कॉन्फ्रेंस हाल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीडियो कॉन्फे्रंस में जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रही थी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि  जिले के सभी शिक्षण संस्थानों की 100 मीटर की परीधि में तम्बाकू उत्पादित (पान,बीडी, सिगरेट) की दुकानें न खोली जाएं। सभी स्कूलों में तम्बाकू मुक्त संस्थान के बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नशामुक्ति के दुष्प्रभाव बारे पर स्लोग्न, पेंटिंग, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए और स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली भी निकाली जाएं।

CBSE का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों के 150 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार की शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नशामुक्त भारत अभियान के अंर्तगत एनसीसी, एनएसएस तथा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए। उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र शर्मा को भी निर्देश दिए गए कि एनसीपीसीआर द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों की पालना करनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट एक्शन प्लान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारी अपना कार्य करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दलबीर सिंह सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला शर्मा, एइटीओ विरेंद्र गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।