महावीर कॉलोनी, आज़ाद नगर , कैमरी रोड एरिया में नही रहेगी पानी की किल्लत: महापौर गौतम सरदाना
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की महावीर कॉलोनी एरिया, आज़ाद नगर एरिया, कैमरी रोड एरिया, पटेल नगर, डिफेंस कॉलोनी , जवाहर नगर एरिया के लोगों को अब पेयजल किल्लत का सामना नही करना पड़ेगा। 7 करोड़ 13 लाख की लागत से कैमरी रोड जलघर को एक्स्टेंड करने के साथ नया जलघर बनाया जाएगा। वहीं आज़ाद नगर जलघर 10 करोड़ रुपये की लागत से नया वाटर टैंक बनाने के , मशीनरी आदि अपग्रेड की जाएगी। महापौर गौतम सरदाना ने आज बरवाला चुंगी सिथत कैंप कार्यालय में आज जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही। बैठक में जन सवास्थ्य विभाग के एसई टीआर पंवार,एक्सईन एस के त्यागी,एसडी कंवरपाल, एसडीओ जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
अंत्योदय की दिशा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बेहद अहम : विधायक डॉ. गुप्ता
एसई टीआर पंवार ने बताया कि शहर में 30 हजार मीटर पेयजल लाइन बिछाई जानी है। जिसमे से 10 हजार मीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। जिन एरिया में पेयजल लाइन नहीं है और जहा लाइन सालों पुरानी है। उन सभी एरिया में पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। कैमरी रोड जलघर में नया वाटर टैंक व पुराने टैंक को एक्सटेंड किया जाएगा। जिससे कैमरी रोड को सभी कॉलोनियों, पूरा पटेल नगर एरिया, जवाहर नगर , डिफेंस कॉलोनी के साथ कैम्प चौक तक आने वाले सभी एरिया को बेहतर पेयजल सुविधा मिल पाएगी। इस प्रोजेक्ट की डीएनआईटी मुख्यालय भेजी जा चुकी है , जल्द ही अनुमति मिलने के साथ कार्य शुरू हो जाएगा। एक्सईन एस के त्यागी ने कहा कि आज़ाद नगर एरिया के लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा मिले ,इस लिए 10 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत नया वाटर टैंक बनाने के साथ मशीनरी व लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।महापौर ने बताया कि छोटूराम कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, विजय नगर, मॉडल टाऊन, मॉडल टाऊन एक्सटेंशन, डिफेन्स कॉलोनी, हरिदास कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में 41.50 लाख का एक बुस्टिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। जिसका कार्य भी आलॉट कर दिया गया है। महापौर ने अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही पुरानी व डेमेज लाइन जल्द बदलने के निर्देश दिए। जिससे शहर के लोगों की सीवरेज सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो।
