home page

प्रदर्शनकारियों से कैसे निपटे इसके बारे में पुलिस जवानों को दी ट्रैनिंग

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार रेंज के पांचों जिलों में वीआईपी सुरक्षा और भीड नियंत्रण के लिए नई पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस ने मोक ड्रील की। इस दौरान आईजी राकेश कुमार आर्य पुलिस लाइन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस अधीक्षको से मंथन किया। उन्होने मंडल के पुलिस अधीक्षकों,
 | 
प्रदर्शनकारियों से कैसे निपटे इसके बारे में पुलिस जवानों को दी ट्रैनिंग

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार रेंज के पांचों जिलों में वीआईपी सुरक्षा और भीड नियंत्रण के लिए नई पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस ने मोक ड्रील की। इस दौरान आईजी राकेश कुमार आर्य पुलिस लाइन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस अधीक्षको से मंथन किया। उन्होने मंडल के पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों एवं सुरक्षा प्रभारियों को जरुरी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि आम आदमी हो या वीआईपी, सबकी सुरक्षा पुलिस का परम दायित्व है, इसमें कोताही के लिए कोई जगह नही है।

बेखौफ चोर : हांसी के दो घरों में परिवार को कमरे में बंद कर उड़ा ले गए 90 तोले सोना, चांदी के 100 सिक्के और 1 लाख नकदी समेत 2 वाहन

तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र

यह एक ऐसी कार्य प्रणाली है जिसमे वीआईपी की सुरक्षा को अभेद बनाया जा रहा है। जवान तीन लेयर में न केवल वीआईपी की सुरक्षा करेगे अपितु असामाजिक तत्वों पर जरुरतनुसार बल प्रयोग कर उन्हे काबू भी किया जाएगा। उपद्रवियों के भागने, छिपने के विकल्प भी नही बचेगें ।इस दिशा में मंडल के पांचो जिलों में पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। वीआईपी के रास्तें मे रुकावट डालने, काफिले मे सेंध लगाने व पत्थरबाजी की घटनाओं सें न केवल निपटने के बारे अभ्यास किया जा रहा अपितु ऐसे तत्वो पर प्रभावी कार्रवाही भी की जा सकेगी।

डीआईजी ने किया आधुनिक सुविधाओं से लैस इमरजेंसी रिस्पोंस गाड़ियों का निरीक्षण

आईजी हिसार ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षको को पांच-पांच कम्पनियां तैयार करने को कहा है। एक कम्पनी मे 100 जवानों के हिसाब से हिसार मंडल मे 2500 जवानो को मोक ड्रील का अभ्यास करवाया जाएगा। सभी जरुरी उपकरणों से लैस जवानों के लिए व्हीकल, रहने व खाने-पीने की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। हिसार मंडल के किसी भी स्थान पर विषम परिस्थितियो को संभालने के लिए 2 से 3 घंटे में एकत्रित को सकेगे मंडल के 2500 जवान। इस मौके पर डीआईजी बलवान सिह राणा ने भी अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर फतेहाबाद एसपी  राजेश कुमार, जींद एसपी वसीम अकरम, सिरसा एसपी अर्पित जैन और हांसी एसपी निकिता गहलोत के अलावा पांचों जिलों के डीएसपी मौजूद थे।