home page

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के 9 खंडों में 16 कलस्टर बनाए: डीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करके योजना के क्रियान्वयन के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।वे योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित की
 | 
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के 9 खंडों में 16 कलस्टर बनाए: डीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करके योजना के क्रियान्वयन के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।वे योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न 6 विभागों को शामिल किया गया है। इन विभागों में विकास एवं पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, कौशल विकास एवं औघोगिक प्रशिक्षण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कमेटियां गठित करके वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारियों को इनके प्रभारी के रूप नियुक्त किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी योजना के तहत किए जाने वाले संबंधित कार्यों को आगामी एक सप्ताह के दौरान पूरा करना सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन ले सकेंगे विभागों की कार्यप्रणाली और योजनाओं की जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के 9 खंडों में 16 कलस्टर बनाए गए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करके लोगों को जागरूक करें, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, उनकी पहचान करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। योजना से जुडऩे वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा कौशल विकास से जुड़े रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, ग्वार, अरण्ड, सब्जियां व फल जैसी वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर प्रति एकड़ 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत संबंधित विभागों के अधिकारी किसानों की फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अह्लïवत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बैलिना लोहान, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, कृषि विभाग के उपनिदेशक विनोद फोगाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।