home page

कोविड नियमों का सरेआम किया जा रहा उल्लंघन, जिला प्रशासन बेखबर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर में कोविड नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशासन इस से बेखबर है। शहर के बीचों बीच पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में 3 सितंबर से ट्रेड फेयर लगा हुआ है। जिसमें हर रोज हजारों की संख्या में लोग मेला देखने के लिए आ रहे हैं। मेले के अंदर
 | 
कोविड नियमों का सरेआम किया जा रहा उल्लंघन, जिला प्रशासन बेखबर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर में कोविड नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशासन इस से बेखबर है। शहर के बीचों बीच पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में 3 सितंबर से ट्रेड फेयर लगा हुआ है। जिसमें हर रोज हजारों की संख्या में लोग मेला देखने के लिए आ रहे हैं। मेले के अंदर न तो सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है और न ही दो गज की दूरी व मास्क का ध्यान रखा जा रहा है। अधिकतर लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई देते है। बात की जाए पुलिस कर्मचारियों की तो वे वहां चक्कर लगाते तो नजर आएंगे लेकिन व्यवस्था तो मानो उन्हें नजरअंदाज ही करनी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आमजन को समय समय दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

नॉन-स्टॉप वैक्सीनेशन सैंटर : 5435 नागरिकों ने करवाया टीकाकरण

अभी भी कोविड के नियम जारी

कोरोना केसों मे कमी आने के बाद सरकार द्वारा कुछ नियमों में छूट दी गई है, लेकिन अब भी दो सौ से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते। चाहे वह शादी समारोह हो या अन्य कार्यक्रम। अभी भी कोविड के नियम लागू है। लेकिन, शहर के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में ये नियम कहीं दिखाई नही देते। वहां पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग मेला देखने के लिए आते है। मेले के अंदर न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही सेनिटाइजर की। लोग मेले के अंदर दो गज की दूरी को भूल जाते है।

ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें सब पता होने के बावजूद मानो इसे नजरअंदाज करने के ही आदेश दिए गए हों। काफी बार पूछे जाने के बाद भी केवल और केवल कार्रवाई जारी होने का हवाला दिया जाता है। वहीं जिला उपायुक्त भी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आती हैं। बहरहाल जानकारी होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

तीन घंटे लगातार हुई बरसात में प्रशासन के दावें हुए पानी-पानी

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://fb.watch/8a_HMQGjAp/

अधिकारी देते रहते है दिशा निर्देश

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आमजन को दिशा निर्देश दिए जाते है कि अभी खतरा टला नहीं है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। शायद अधिकारियों के ये दावें कागजों तक ही समिति दिखाई दे रहे है। अगर, धरातल पर होते तो शहर में भीड़ नहीं जुटती। चाहे वह कोई प्रदर्शन हो या फिर कोई कार्यक्रम।

जांच चल रही है – डीसी

शहर में हो रहे मेले के आयोजन की परमिशन को लेकर जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद पता चले गा की किसने परमिश्न दी है।

एनओसी हमने दी है : ईओ (एचएसवीपी)

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ईओ बेलिना का कहना है कि हमारा काम एनओसी देना है परमिश्न डीसी ऑफिस से मिलती है। हमारे द्वारा कोई परमिश्न नही दी गई।

कोरोना महामारी अलर्ट जारी है

एसडीएम जगदीप सिंह ने बताया कि कोरोनेा महामारी अलर्ट अभी जारी है। दो सौ से अधिक भीड़ एकत्रित नहीं हो सकती। अगर, ऐसा कहीं हो रहा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।