home page

Astrology - इन राशि वाली लड़कियों को मिलता है जीवन में प्यार

बाहर से सख्त और अंदर से नर्म होने के कारण लोग अक्सर इन्हें पहचानने में गलती कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं इस राशि की महिला के स्वभाव से जुड़ी जरूरी बातें. 
 
 | 
Astrology - इन राशि वाली लड़कियों को मिलता है जीवन में प्यार

HR Breaking News, Digital Desk- इस राशि राशिचक्र की रहस्मयी राशियों में से एक है. इस राशि का महिलाओं को प्यार जातने का अंदाज थोड़ा अलग होता है. बाहर से सख्त और अंदर से नरम होने के कारण लोग अक्सर इन्हें पहचानने में गलती कर देते हैं. इनके व्यक्तित्व में इतना आकर्षण होता है कि कोई भी चुंबक की तरह इनकी तरफ खिंचा चला आता है. इनमें दया और करूणा भरी होती है. आइए आपको बताते हैं इस राशि की महिला के स्वभाव से जुड़ी जरूरी बातें.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वृश्चिक राशि की महिला की. भले ही उनके स्वभाव को देख उन्हें लोग स्वार्थी कहते हों, लेकिन बात ऐसी है कि अपने काम को जस्टिफाई करने के लिए सफाई देना पसंद नहीं करती. लोग भले ही उनके लिए बुरा-भला कहें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.


लोग इनके बारें में तमाम तरीके की बातें बनाएं, लेकिन सच ये है वो उनकी खूबियों को स्पष्टता के साथ जानते हैं. उनके आकर्षण से बचना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

वृश्चिक राशि की महिलाएं अगर विवाह के बाद नौकरी करती हैं तो इनकी इच्छा अपने घर में वर्चस्व जमाने की होती है. इस राशि की महिलाएं अन्य लोगों से ज्यादा काम करने में सक्षम होती हैं. इसी का कारण है कि अधिकारियों के बीच इनकी पहुंच होती है और वह जल्द किसी उच्च पद पर बैठी दिखाई पड़ती हैं.


वृश्चिक महिलाओं को ऐसा जीवनसाथी अच्छा लगता है जो इनकी बात को ध्यान से सुने और अपने रिश्ते की बागडोर इनके हाथ में थमाए. जीवनसाथी के रूप में वृश्चिक राशि वाली महिलाएं काफी दिलचस्प होती हैं.


वृश्चिक राशि वाली महिलाएं सेक्स के प्रति काफी आकर्षित होती हैं. वृश्चिक राशि वाली महिलाएं सेक्स के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है. धीरे-धीरे स्पर्श एवं मसाज से वो बहुत जल्द उत्तेजित हो उठती हैं. यही कारण है कि वृश्चिक राशि वाली महिलाओं को सेक्स की चरम सीमा तक पहुंचने में काफी समय लगता है.

वृश्चिक स्त्री वाली स्त्रियां खरा बोलती है जो कभी-कभी बुरा लग सकता है. जीवन में यह सुख-साधनों के प्रति ज्यादा लालायित रहती हैं.  इनको किसी से सहानुभूति हो गई तो उसके लिए कुछ भी कर जाती हैं.