Chhath Puja 2023: इन चीजों के बिना अधुरी रह जाएगी छठ मैया की पुजा, जानिए इसका सही उपाय

HR Breaking News (नई दिल्ली)। chhath puja: 17 नवंबर से बिहार में छठ पूजा का महापर्व शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है. देश-विदेश में लाखों लोग इस त्योहार को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
नारियल -
छठ पूजा में भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल चढ़ाते हैं. नारियल को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. इसे कोई भी व्यक्ति झूठा नहीं कर सकता है. नारियल को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
केला -
केले को भगवान विष्णु का प्रिय फल माना जाता है. छठ पूजा में केले को चढ़ाने से भगवान सूर्य और छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
गन्ना -
गन्ने को भी इस पूजा में चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार, इस फल को चढ़ाने से छठ मैय्या आनंद और समृद्धि प्रदान करती हैं.
नींबू -
नींबू को एक खट्टा फल माना जाता है. इसे चढ़ाने से छठ पूजा का महत्व और बढ़ जाता है.
सुपारी -
छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने का विशेष महत्व है. सुपारी को हिंदू धर्म में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और धन-धान्य का प्रतीक माना जाता है. छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने से भगवान सूर्य और छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सिंघाड़े -
सिंघाड़े को भी इस पूजा में माता पर चढ़ाया जाता है. इस समय जल में होने वाले सिंघाड़े बहुत मिलते हैं, इसे चढ़ाने से माता परिवार में सुख प्रदान करती हैं.