home page

Lizard: घर में एक साथ दिखे कई छिपकली दिखना शुभ या अशुभ, जानिए वास्तु दोष्

Lizard vastu:  छिपकली का घरों में दिखना बहुत ही आम माना जाता हैं और छिपकली को देखकर कई लोग घबरा जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ जीवों की तरह छिपकली का भी घर में दिखना शुभ या अशुभ कैसा संकेत देता है. इसके बारे में जानना जरूरी है तो आइए हम आपको बताते हैं.
 | 
Lizard: घर में एक साथ दिखे कई छिपकली दिखना शुभ या अशुभ, जानिए वास्तु दोष्

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Lizard: वैसे तो समान्य घरों मे दीवारों पर आपको छिपकली नजर आ जाएगी. जबकि समान्यतः घरों मे दीवारों पर आपको छिपकली नजर आ जाएगी. हालांकि इसकी वजह से लोग अपने घर में खाने-पीने की चीजों को ढंककर रखते हैं क्योंकि यह जहरीला होता है और इसकी वजह से लोगों की मौत या उन्हें उल्टी जैसी समस्या की भी सामना करना पड़ जाता है.

वैसे आपको बता दें कि घर में छिपकली का दिखना शुभ संकेत माना गया है और इस धन लाभ से जोड़कर देखा जाता है. यही छिपकली हमारे भविष्य के बारे में भी संकेत देती हैं. वास्तु के अनुसार घर में छिपकली दिखना शुभ संकेत है. दीपावली पर अगर घर में छिपकली दिखे तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. वहीं किसी नए घर में छिपकली का दिखना पूर्वजों के आगमन का संकेत होता है. 


घर में मरी हुई या मिट्टी मे दबी मरी छिपकली दिखना अशुभ संकेत माना जाता है. घर में कहीं दो छिपकली आपस में लड़ती दिखे तो मान लेना चाहिए कि घर में किसी का बुरा होनेवाला है. सपने में दो छिपकली को लड़ते देखना घर में क्लेश को दर्शाता है. सपने में छिपकली को पकड़ने की कोशिश और उसका आपसे दूर भागना शुभ संकेत है.

 

घर के मंदिर के आसपास छिपकली का दिखना भी शुभ संकेत होता है. इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में माना जाता है कि यह आपके घर में धन धान्य का परिचायक है. 
 

News Hub