home page

Grah kalesh Remedies: घर में रहता हैं हरदम कलेश, इन नियमों को अपनाकर पाएं निदान

Grah Kalesh Remedies: शास्त्रों के अनुसार लगातार रिश्तों में और घरों में होने वाले झगड़ों का कारण वास्तु दोष भी हो सकता हैं। और इसे रोकने के लिए शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं , जिन्हें नियमानुसार अपनाकर आप वास्तु दोष से मुक्ति पा सकते हैं, आइए जानते हैं वास्तु के ये नियम...
 | 
Grah kalesh Remedies: घर में रहता हैं हरदम कलेश, इन नियमों को अपनाकर पाएं निदान

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Grah Kalesh Remedies: परिवार में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते हैं, जिससे घर में तनावपूर्ण माहौल बन जाता है. यदि समय रहते इसे सुलझाया नहीं जाता, तो इससे रिश्ते टूट भी जाते हैं. ज्योतिषों के अनुसार, कुछ वास्तु दोष और ज्योतिषीय दोष घर में कलह का कारण बन सकते हैं.

वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में वास्तु दोष से भी झगड़े होते हैं, तो वहीं ज्योतिष शास्त्रों में घर में झगड़े का कारण ज्योतिषीय दोष बताया गया है. इस दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय हैं-

वास्तु दोष से बचने के उपाय :

  • घर के मुख्य द्वार पर पेड़, हैंड पंप या मंदिर की छाया पड़ना अशुभ होता है, इससे बचने के लिए ऐसे चीजों को हटवा दें.
  • घर में ताजमहल की तस्वीर या प्रतिमा नहीं रखना चाहिए.
  • घर में डूबती नाव, त्रिशूल, भाले, मां दूर्गा की तस्वीर जिस पर शेर का मुंह खुला हो, जंगली जानवर आदि की तस्वीर रखने से बचें.
  • बेडरूम में शीशा सही जगह पर लगाना चाहिए, जिससे सोते समय शीशे में आपकी प्रतिबिंब नहीं दिखे.
  • घर का किचन उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ये सारी चीजें घर में कलह पैदा करते हैं.

ज्योतिषीय दोष से बचने के उपाय :

  • शादी से पहले वर और कन्या का कुंडली का मिलान करवाना चाहिए.
  • अशुभ ग्रहों के दोष के लिए उनसे संबंधित जाप और पूजा करें.
  • परिवार के सदस्यों में प्रेम और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिदिन पहली रोटी के चार बराबर टुकड़े कर गाय, काले कुत्ते, कौए को खिलाएं और एक टुकड़े को चौराहे पर रखना चाहिए.
  • 7 अशोक के पत्ते पूजा घर में रखना चाहिए, और मुरझाने के बाद पत्ते को बदल दें व पुराने पत्ते को पीपल के पेड़ के नीचे रख देना चाहिए.
  • चंद्र ग्रह के दोष से होने वाले विवाद को दूर करने के लिए सोमवार के सुबह बबूल के पेड़ को गाय का कच्चा दूध चढाएं.
  • घर में सेंधा नमक का पोछा लगाना चाहिए, हनुमान जी, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें.