Rashifal : कुंभ से निकलकर कुछ ही देर में मीन राशि में आएगा शुक्र, इन राशियों की होगी मौज
HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। शुक्र यानी वीनस ग्रह को ज्योतिष में स्त्री ग्रह भी माना गया है. ये मीन, वृषभ और तुला राशियों के स्वामी कहलाते हैं और इन्हें दैत्यगुरु भी माना जाता है. साथ ही इन्हें लाभ का कारक कहा गया है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मीन राशि में शुक्र उच्च और कन्या राशि में नीच ग्रह होते हैं. वहीं शनि, बुध और केतु के साथ इनकी मित्रता तो सूर्य, चंद्रमा और राहु के साथ शत्रुता का संबंध होता है.
सभी ग्रहों की तरह शुक्र ग्रह भी एक तय समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. शुक्र जब भी किसी राशि में परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार, बुधवार 15 फरवरी 2023 को शाम 7 बजकर 43 मिनट पर शुक्र कुंभ राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे. इससे पहले जनवरी माह में 22 जनवरी के दिन शुक्र का मकर से कुंभ राशि गोचर हुआ था. अब इसके बाद आज शुक्र कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं,जिससे पांच राशि वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा. जानते हैं शुक्र गोचर से कौन सी राशियों को होगा लाभ.
वृषभ राशि: वृषभ राशि में शुक्र एकादश भाव में गोचर करेंगे. शुक्र गोचर वृषभ राशि वालों के लिए धन वृद्धि वाला होगा. साथ ही आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. लंबे समय से कार्य में आ रही रुकावटे दूर होगी. लव लाइफ, नौकरी पेशा, भवन और वाहन आदि के लिए भी शुक्र गोचर आपकी राशि के लिए फलदायी रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के नवम भाव में शुक्र का गोचर होगा, जिससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी और समस्याएं दूर होंगी. धन का अभाव दूर होगा, सफलता हासिल होगी और नौकरी पेशा में भी लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के अष्टम भाव में शुक्र का गोचर होगा और आपको अपार धन लाभ होगा. व्यापार कर रहे जातकों के लिए शुक्र का गोचर अत्यंत ही लाभकारी रहेगा और जीवन में खुशियां
आएंगी.
कन्या राशि: शुक्र का गोचर कन्या राशि के सप्तम भाव में होगा. कन्या राशि वाले के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और काम में पदोन्नति के भी योग हैं. आपको जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
मीन राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि में ही होगा और मीन शुक्र की उच्च राशि है. शुक्र के गोचर का असर आपकी राशि पर पड़ेगा. आपकी वाणी में मधुरता आएगी, जिससे संबंध मधुर बनेंगे. नौकरी-व्यापार में भी तेजी आएगी.