घर में इन बने पक्षियों के घोंसले देते हैं कई शुभ-अशुभ संकेत, जानिए वास्तु शास्त्र के नियम
HR Breaking News (नई दिल्ली)। Bird Nest is Lucky or Unlucky : अक्सर आपने कई घरों में चिड़िया और कबूतरों को घोंसला बनाते देखा होगा. इन घोंसले को देखकर छोटे बच्चे क्या बड़े भी चहक उठते हैं. परंतु क्या आप जानते हैं कि घर में पक्षियों का घोंसला बनाना शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत देता है. इनके शुभ और अशुभ परिणाम अलग-अलग पक्षियों पर निर्भर करते हैं. वास्तु शास्त्र में घर में पक्षियों द्वारा बनाए गए घोंसले को विस्तार पूर्वक बताया गया है.
कबूतर का घोंसला:
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में कबूतर ने बालकनी या खिड़की पर घोंसला बना लिया है तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना आपके कामों को कई प्रकार से बाधित कर सकता है.
गौरैया का घोंसला:
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर की बालकनी या खिड़की पर गौरैया ने घोंसला बनाया है तो ये एक शुभ संकेत माना जाता है. ये इशारा है कि माता लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होने वाली हैं और आपको अचानक धन लाभ होने वाला है. इसके अलावा यदि गौरैया ने आपके घर की पूर्व दिशा में घोंसला बनाया है तो ये सुख, समृद्धि, सम्पन्नता और मान सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
मधु मक्खी का छत्ता:
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है तो ये संकेत है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं और आपको आर्थिक तंगी भी झेलना पड़ सकती है.
चमगादड़ का डेरा:
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में अचानक से चमगादड़ ने डेरा जमा लिया है तो ये अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार चमगादड़ का घर में एकाएक आना भविष्य में किसी तरह की अनहोनी का संकेत माना जाता है.
