home page

Tulsi Tips: तुलसी के ये उपाय करने से मां लक्ष्मी की सदैव रहेगी कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी

Tulsi Tips : हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे की बहुत अधिक मान्यता हैं। तुलसी के पौधे को बहुत शुभ माना गया हैं। यदि इस पौधे को आपके घर के आंगन में लगा दें तो आपके सारे परिवार में सुख- समृद्धि का वास हो जाता हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि तुलसी से जुडे कुछ ऐसे उपाय जिनसे आपका घर धन-धान्‍य से भर जाएगा. 
 | 
Tulsi Tips: तुलसी के ये उपाय करने से मां लक्ष्मी की सदैव रहेगी कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Astro Tips for Tulsi: तुलसी का पौधा घर में होना सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है. इससे घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है. साथ ही तुलसी के पौधे की पूजा करने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी कृपा करती हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र में तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो अमीर बनने में बहुत कारगर नतीजे देते हैं. 

तुलसी के पास जलाएं दीपक -


आर्थिक तंगी से निजात पाने का अचूक उपाय है, रोज शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना. कोशिश करें कि घी गाय का हो और दीपक मिट्टी का हो. इसके साथ-साथ इस दीपक में चुटकी भर हल्‍दी भी डाल दें. तुलसी के पास दीपक जलाने से जुड़ा ये उपाय मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ भगवान विष्‍णु की कृपा भी दिलाएगा. इस उपाय से आपको कुछ ही समय में आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.


हमेशा भरे रहेंगे भंडार -

इसी तरह तुलसी के पास आटे के दीपक में घी डालकर जलाना बहुत शुभ माना गया है. इससे मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद मिलता है. घर हमेशा धन-धान्‍य से भरा रहता है. अगले दिन आटे का यह दीपक गाय को खिलाएं, इससे गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यदि तुलसी के पास घी का दीपक रखकर उसमें थोड़े-से अक्षत यानी कि चावल डाल दें तो इससे घर में मां लक्ष्‍मी का आगमन होता है. यह उपाय करने से घर में कभी दरिद्रता नहीं आती है. घर में हमेशा बरकत रहती है. लेकिन ये सभी उपाय करते समय ध्‍यान रखें कि रविवार के दिन तुलसी के पास दीपक नहीं जलाएं, वरना इन उपायों का सकारात्‍मक की बजाय नकारात्मक फल मिलेगा. ना ही रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल चढ़ाएं.