home page

Weekly Horoscope : कर्क और सिंह राशि वालों की अपने जीवनसाथी से होगी भयंकर लड़ाई, करें ये उपाय

कर्क और सिंह राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन बेहद ही परेशानी से भारे होने वाले हैं। इनका अपने लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा होने की संभावना है। आइए जानतें साप्ताहिक राशिफल।
 | 
Weekly Horoscope : कर्क और सिंह राशि वालों की अपने जीवनसाथी से होगी भयंकर लड़ाई, करें ये उपाय

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। कर्क साप्ताहिक राशिफल 2023 मार्च : यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में थोड़े परेशान नजर आएंगे. जीवनसाथी से आपकी बॉन्डिंग थोड़ी कमजोर पड़ेगी और वे थोड़े परेशान हो सकते हैं, इसलिए उनका साथ दें और सपोर्ट करें. लव लाइफ की बात करें, तो अपने रिश्ते में जल्दबाजी न करें. एक-दूसरे को पर्याप्त स्पेस दें तथा एक-दूसरे के मन की बात जानने की कोशिश करें. नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी. आप अपनी पढ़ाई और मेहनत को अपनी नौकरी में प्रयोग करके अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. सीनियर्स के साथ भी आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहेगी. इस सप्ताह आप किसी धार्मिक स्थल की सैर पर और ईश्वर दर्शन के लिए निकल सकते हैं. बिजनेस के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.

कुछ बड़ी हानि होने की संभावना बन रही है, इसलिए आर्थिक तौर पर सतर्क रहें. निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा. हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स बेहद अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. सप्ताह की शुरुआत से ही आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि यह समय बेहद कमजोर होगा. आपको किसी सर्जरी का सामना करना पड़ सकता है या फिर शारीरिक तकलीफ के कारण आपको परेशानी होगी. सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर किसी पुरानी समस्या से पीड़ित हैं तो ज्यादा सावधानी रखें. यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल है.

ये भी पढ़ें : स्त्री करती है इशारे तो समझ जाएं इस काम के लिए है तैयार

सिंह साप्ताहिक राशिफल 2023 मार्च


यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं. इसके अलावा आप दोनों के बीच थोड़ी दूरियां बढ़ने की भी संभावना रहेगी. जीवनसाथी की सेहत का भी ध्यान रखें, वे बीमार पड़ सकते हैं. लव लाइफ की बात करें, तो यह समय अनुकूल रहेगा. आपको एक-दूसरे के साथ कुछ निजी पल बिताने का मौका भी मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.

आप अपनी मेहनत के बल पर अच्छी स्थिति प्राप्त करेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कोई सरकारी स्कीम आपकी ग्रोथ के आड़े आ सकती है, इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अबी उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. आपकी मेहनत से ही आपको सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत सामान्य रहेगी. हालांकि, आपको आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह के मध्य से अंतिम दिनों तक का समय अच्छा रहेगा.

ये भी जानें : होटल में लड़की के साथ संबंध बना रहा था ससुर, फिर हुआ पत्नी से सामना तो...


कन्या राशिफल : 

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. वैवाहिक जीवन की बात करें, तो आप अपने गृहस्थ जीवन के सभी सुखों का आनंद उठाएंगे. जीवनसाथी से आपकी निकटता बढ़ेगी. हालांकि, लव लाइफ के लिए सप्ताह कमजोर है. आपसी समझदारी में कमी आने से झगड़े की स्थिति बन सकती है, इसलिए सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अपनी मेहनत के अनुपात में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपका बॉस आपको कोई नया चैलेंज दे सकता है, जिसे पूरा करने से आप उनके खास बन सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह अब बेहद फायदेमंद रहेगा. आपके प्रयास से आपका बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ेगा और आपको अच्छे लाभ होंगे.

इस सप्ताह आपको काफी निवेश भी करना होगा. खर्चों में भी अधिकता रहेगी. इस दौरान काफी यात्रा भी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है. पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए आपको शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ना होगा. अभी आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है. एलर्जी या पेट से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं. मानसिक रूप से भी आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन आपका कॉन्फिडेंस अच्छा होगा, जिससे धीरे-धीरे आप इन स्थितियों से बाहर आ जाएंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है.